यह चुनाव देश की दशा, माहौल और वातावरण को निर्धारित करने वाला : डिंपल यादव
मैनपुरी, 30 अप्रैल (हि.स.)। लोकसभा 2024 का यह चुनाव, देश की दशा, माहौल और वातावरण आने वाले समय में कैसा होगा और देश आगे बढ़ेगा कि नहीं बढ़ेगा इसको भी निर्धारित करेगा। यह बात मंगलवार को मैनपुरी में एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए डिंपल यादव ने कही।
समाजवादी पार्टी (सपा) की मैनपुरी सीट से प्रत्याशी डिंपल यादव ने भाजपा पर बिना नाम लिए निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जो कह रहे हैं यह धर्म की लड़ाई है तो मैं उन लोगों से कहना चाहती हूं, यह राजनीतिक लड़ाई है, विचारधारा की लड़ाई है, ये हक, सम्मान और अधिकार की लड़ाई है।
डिंपल यादव ने तंज कसते हुए कहा कि मैनपुरी वासियों ने ठाना है, समाजवादियों को जिताना है। हक और अधिकार पाना है, पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) सरकार बनाना है।
इस दौरान मंच पर उपस्थित राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने नेताजी (मुलायम सिंह यादव) के द्वारा प्रदेश और मैनपुरी की जनता के लिए किए गए कार्यों को गिनाया। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में रिकार्ड मत से एक बार फिर डिंपल यादव को विजयी बनाकर भाजपा को दिखाना है कि मैनपुरी नेताजी मुलायम सिंह यादव को आज भी उतना स्नेह देता है, जितना उन्हें मिला करता था।
हिन्दुस्थान समाचार/जेपी शाक्य/मोहित/आकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।