यह चुनाव विकसित भारत की रणनीति बनाने के लिए अहम : शशांक मणि

यह चुनाव विकसित भारत की रणनीति बनाने के लिए अहम : शशांक मणि
WhatsApp Channel Join Now
यह चुनाव विकसित भारत की रणनीति बनाने के लिए अहम : शशांक मणि


यह चुनाव विकसित भारत की रणनीति बनाने के लिए अहम : शशांक मणि


विकसित भारत के साथ-साथ विकसित देवरिया बनाना ही मेरा वीजन : शशांक

- 09 मई को भाजपा प्रत्याशी शशांक मणि भरेंगे नामांकन

देवरिया, 03 मई (हि.स.)। लोकसभा क्षेत्र देवरिया से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी शशांक मणि त्रिपाठी ने शुक्रवार को एक पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि यह चुनाव देश के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। क्योंकि यह चुनाव विकसित भारत बनने की दिशा में अहम योगदान देने वाला है।

उन्होंने कहा कि इस चुनाव से देवरिया को अगले पांच वर्षों के लिए एक सांसद तो अवश्य ही मिलेगा। लेकिन अमृत काल में राष्ट्र निर्माण के लिए अगले 25 वर्षों में विकास की रणनीति भी इसी चुनाव से तय होगी। आज भारतीय जनता पार्टी के प्रति जनता में अपार उत्साह देखा जा सकता है।

शशांक मणि ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के पदचिन्हों पर चलते हुए यह संकल्प लिया है कि आने वाले समय में अमृत काल में देवरिया संसदीय क्षेत्र बनें, जिसमें विकास के लिए अगले 25 वर्षों की रणनीति अगले पांच वर्षों में बने। उन्होंने बताया कि इस रणनीति पर आधारित एक पुस्तिका अमृत काल का देवरिया संसदीय क्षेत्र का प्रकाशन भी पिछले दिनों हुआ था।

उन्होंने कहा कि देवरिया और कुशीनगर के लिए मैं बहुत कुछ करना चाहता हूं, इस लोकसभा क्षेत्र को एक आदर्श और पूरे देश में अग्रणी क्षेत्र के रूप में स्थापित करना मेरा लक्ष्य है।

विकसित भारत के साथ-साथ विकसित देवरिया बनाना ही मेरा वीजन : शशांक

उन्होंने कहा कि इस अमृत काल में विकसित भारत के साथ-साथ विकसित देवरिया बनाना ही मेरा वीजन है। मैंने देवरिया के लिए पिछले कुछ वर्षों में उद्यमिता के माध्यम से हजारों रोजगार पैदा करने, 25 हजार से ज्यादा लोगों को स्किल ट्रेनिंग, 50 करोड़ की लागत से विश्व स्तरीय उद्यम केंद्र, बैतालपुर में कॉल सेंटर, 100 से ज्यादा उद्यमी तथा कोरोना काल में सदर अस्पताल में 1000 लीटर का ऑक्सीजन प्लांट लगवाने तथा लोगों को उस भयानक महामारी में राशन किट बटवाने का कार्य किया है।

उन्होंने कहा कि लेकिन मेरा मानना है की इन सबसे देवरिया एक अग्रणी जिला नहीं बन सकता, अमृत काल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिखाए गए सबके प्रयास से सबका विकास के मार्ग पर चलकर देवरिया संसदीय क्षेत्र में विकास के लिए कार्य करूंगा। मेरा प्रयास रहेगा की बेहतर शहरीकरण, फूड प्रोसेसिंग पार्क, रोड कनेक्टिविटी, शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं व आत्मनिर्भरता तथा स्वावलंबन की दिशा में और भी बेहतर कार्य करूं, यह सबके प्रयास से ही संभव हो सकता है।

उन्होंने कहा कि पार्टी के सम्मानित कार्यकर्ताओं के लिए मेरे मन में कुछ नया करने की सोच है। ताकि हमारे कार्यकर्ता पार्टी के साथ-साथ अपने परिवार का पोषण भी कर सकें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा केंद्र और प्रदेश स्तर पर बहुत ही सराहनीय कार्य किया जा रहा है। आयुष्मान भारत, किसान सम्मान निधि, हर घर नल और महिला सशक्तिकरण के माध्यम से स्वास्थ्य, कृषि और रोटी पानी का इंतजाम हर वर्ग के लिए बिना भेदभाव किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री से प्रेरित होकर मेरी यह सोच है कि किसी भी कार्य की सफलता में सभी का प्रयास होना चाहिए। तभी जाकर वह कार्य सफलतापूर्वक पूर्ण हो सकता है। मैं अपने लोकसभा की सम्मानित जनता से करबद्ध निवेदन करता हूं की आने वाले 01 जून को अधिक से अधिक मतदान करें। क्योंकि आपका एक सही वोट अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण कर सकता है। आपका एक सही वोट जम्मू कश्मीर से धारा 370 समाप्त कर सकता है, आपका एक सही वोट पाकिस्तान जैसे आतंकी सरपरस्तों को उनके घर में घुसकर जवाब देने की ताकत देता है, इसलिए देश हित में अधिक से अधिक मतदान करें।

उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है ना ही उनका कोई नेतृत्व है। वह देश की जनता को बरगलाने का कार्य कर रहे हैं। 70 साल से उन्होंने देश के खजाने को लूटा है। अब जनता उनके धोखे में नहीं आने वाली है। देश की जनता को मोदी के कुशल नेतृत्व पर अटूट विश्वास है और तीसरी बार हमारी पार्टी 400 से अधिक सीटों पर पुनः प्रचंड बहुमत की सरकार बनाने जा रही है त्र।

इस दौरान भाजपा के जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह कुशीनगर के पूर्व जिला अध्यक्ष प्रेमचंद मिश्रा पूर्व जिला अध्यक्ष अंतर्यामी सिंह, जिला उपाध्यक्ष राजेश मिश्रा, मीडिया प्रभारी प्रभाकर तिवारी,सह मीडिया प्रभारी संतोष मिश्रा उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ज्योति

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story