मतदान प्रतिशत बढ़ाने को थर्ड जेंडर के माध्यम से मतदाता जागरूकता आयोजित

मतदान प्रतिशत बढ़ाने को थर्ड जेंडर के माध्यम से मतदाता जागरूकता आयोजित
WhatsApp Channel Join Now
मतदान प्रतिशत बढ़ाने को थर्ड जेंडर के माध्यम से मतदाता जागरूकता आयोजित


-स्वीप आइकॉन थर्ड जेंडर काजल किन्नर लोगों को मतदान के लिए कर रही जागरुक

जौनपुर, 13 मई (हि.स.)। लोकसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी रविन्द्र कुमार माँदड़ के निर्देशन में लगातार मतदाता जागरुकता अभियान चल रहा है। इसी कड़ी में नई पहल करते हुए थर्ड जेंडर काजल किन्नर को स्वीप आईकॉन बनाया गया है। जो अपनी टीम के साथ लोगों को मतदान के लिए जागरूक कर रही हैं।

चुनाव डिस्ट्रिक्ट आइकॉन बनने के बाद किन्नर काजल, चांदनी व रानी अपनी टीम के साथ बखूबी अपनी जिम्मेदारी निभा रही हैं। ये किन्नर टीम घर-घर पहुंचकर महिला, पुरुष, दिव्यांग सहित सभी लोगों को मतदान के लिये जागरूक कर रही हैं। इसके साथ ही पहली बार वोटिंग के लिए उत्साहित युवाओं को भी प्रेरित कर रही हैं।

सोमवार को जनक कुमारी इन्टर कालेज में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें किन्नर टीम ने अपने अन्दाज में कई गीत गाकर व नृत्य करते हुए लोगों को मतदान करने के लिए प्रोत्साहित किया। डिस्ट्रिक्ट आइकॉन काजल किन्नर ने सभी लोगों को प्रोत्साहित करते हुए समझाया कि मतदान के दिन सबसे पहले वे सभी अपने बूथ पहुंचें, साथ ही एक सच्चे भारतीय नागरिक होने का फर्ज निभाते हुए वोट जरूर करें। उन्होंने कहा कि चुनाव के लिए उन्हें आइकॉन बनाया गया है, इससे वो काफी उत्साहित हैं और उन्हें बहुत अच्छा लग रहा है।

चांदनी किन्नर ने कहा कि हम लोग शादी वाले घरों व जिनके घर बच्चे पैदा हुए हैं व अन्य घरों में जा रहे हैं शुभकामनाएं देते हैं और लोगों को मतदान के लिये जागरुक कर रहे हैं। सभी लोगों को वोट करने के लिए भी कह रहे हैं। उन्होंने सभी मतदाताओं से अपील किया कि 25 मई को अपना वोट जरुर करें। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डाॅ गोरखनाथ पटेल ने उपस्थित लोगों को मतदान की शपथ दिलाई और कहा कि महिला, पुरुष, तृतीय लिंग व दिव्यांग सहित सभी मतदाता हमारे लोकतंत्र की ताकत हैं। आभार प्रधानाचार्य डाॅ जंग बहादुर सिंह ने व संचालन जिला स्वीप कोआर्डिनेटर सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा ने किया।

हिन्दुस्थान समाचार/विश्व प्रकाश/विद्याकांत

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story