सूने घर से लाखों की नगदी व जेवर ले उड़े चोर

सूने घर से लाखों की नगदी व जेवर ले उड़े चोर
WhatsApp Channel Join Now
सूने घर से लाखों की नगदी व जेवर ले उड़े चोर


जालौन, 19 दिसंबर (हि.स.)। जालौन के उरई कोतवाली क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद हैं। चोरों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए पिकेट से चंद कदमों की दूरी पर एक सूने घर को निशाना बनाया। जहां से चोरों ने लाखों रुपए की नगदी व जेवर चुरा लिए। सुबह घर पहुंचे गृहस्वामी ने जब टूटे ताले देखे तो उसके होश उड़ गए। पीड़ित ने मामले की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद सीओ व फॉरेंसिक टीम ने मौके का मुआयना कर साक्ष्य एकत्रित किये हैं।

मामला उरई कोतवाली क्षेत्र के पटेल नगर का है। जहां के निवासी शिवम गुप्ता 17 दिसम्बर को परिवार समेत गांव गया हुआ था। 19 नवम्बर को वह जब वापस घर लौटा तो घर के ताले टूटे हुए मिले। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की।

पीड़ित गृहस्वामी ने बताया कि चोरों ने उसके घर से करीब साढ़े चार लाख की नगदी व 5 लाख रुपये के जेवर चुराए हैं। वहीं मामले को लेकर सीओ गिरिजा शंकर त्रिपाठी ने बताया कि चोरी की सूचना पर फॉरेंसिक टीम के साथ मौके से साक्ष्य एकत्रित किये गए हैं। खुलासे के लिए सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ विशाल/सियाराम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story