घर में चोरी कर रहे चोरों ने गृहस्वामी को मारी गोली
बदायूं, 09 दिसम्बर (हि. स.)। शुक्रवार देर रात जिले के उसहैत थाना क्षेत्र के बारीखेड़ा गांव में चोरों ने गृहस्वामी को गोली मारकर घायल कर दिया। घायल गृहस्वामी को परिवार वालों ने जिला अस्पताल भर्ती कराया जहां उनका इलाज चल रहा है। चोरों द्वारा गृहस्वामी को गोली मारने के मामले में पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है ।
थाना क्षेत्र के गांव बारीखेड़ा के रहने वाले ध्यानपाल ने बताया कि शुक्रवार रात में वह खेत की रखवाली करके घर वापस लौटे तो घर में तीन लोग चोरी कर रहे थे। ध्यानपाल ने जैसे ही टॉर्च दिखाकर चोरों को टोका तो उन्होंने टोर्च की रोशनी पर फायर कर दिया। गोली ध्यानपाल के लगने से ध्यानपाल गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें परिवार वालों ने अस्पताल में भर्ती कराया और उसहैत पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी।
गोली लगने से घायल जिला अस्पताल में ध्यानपाल ने बताया कि उसके घर में बाकी सभी लोग सो रहे थे। वह शाम को खाना खाने के बाद खेत की रखवाली करने चले गए और देर रात में जब वापस लौटे तो उनके घर में खटपट की आवाज सुनाई दी। खटपट की आवाज के आधार पर उन्होंने टॉर्च डालकर आवाज लगाई तो चोरों ने उनके ऊपर फायर कर दिया। जिसमें ध्यानपाल के गोली लग गई। जिससे वह गम्भीर घायल हो गए हैं। ध्यानपाल को गोली लगने के बाद चोरों मौके से फरार हो गए। मामले में पुलिस ने बताया कि घायल का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। परिजनों की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
हिंदुस्थान समाचार/अरविंद सिंह/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।