काशी में कोहरे की चादर तनी, सर्द पछुआ हवाओं से गलन का कहर

काशी में कोहरे की चादर तनी, सर्द पछुआ हवाओं से गलन का कहर
WhatsApp Channel Join Now
काशी में कोहरे की चादर तनी, सर्द पछुआ हवाओं से गलन का कहर


-धुंध और कोहरा में सुबह 09 बजे तक वाहनों की लाइट जलाकर लोग चल रहे

वाराणसी,14 जनवरी (हि.स.)। पहाड़ों पर लगातार बर्फबारी और पश्चिमी विक्षोभ के असर से काशी सहित पूरे पूर्वांचल के जिलों में कोहरे की चादर जमीन से आसमान तक तन गई है। धुंध, सर्द पछुआ हवाओं के साथ गलन ने लोगों को ठिठुरने पर विवश कर दिया है। गर्म कपड़ों के पहनने के बाद भी गलन पीछा नहीं छोड़ रही।

रविवार को भी भोर से घने कोहरे और गलन के कारण लोग घरों में ही रहे। आवश्यक कार्य से लोग बाहर निकलते रहे। सुबह कोहरा इतना घना था कि लोगों को वाहन चलाने में मुश्किल हो रही थी। सुबह 09 बजे तक शहर में दो पहिया, चार पहिया चलाने वाले गाड़ियों की लाइट जलाकर चलते रहे। सबसे अधिक परेशानी जीटी रोड पर गाड़ी चलाने वालों को हुई। आज सुबह 09 बजे तक शहर में धुंध और कोहरे के बीच अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस,न्यूनतम 10 डिग्री सेल्सियस,नमी 98 फीसदी दर्ज की गई। बीते शुक्रवार को जहां अधिकतम तापमान 18.2 और न्यूनतम तापमान 7.8 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया था। शनिवार शाम से कोहरा ने डेरा जमाना शुरू कर दिया था। देर शाम तक दृश्यता काफी कम हो गई थी। इससे सड़कों पर भी सन्नाटा पसरने लगा। सड़कों पर वाहनों की रफ्तार धीमी रही।

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार अभी एक दो दिन ऐसे ही मौसम रहने के आसार हैं। मकर संक्रांति के बाद ठंड और बढ़ सकती है। वातावरण में व्याप्त नमीं व पछुआ हवाओं के कारण अगले तीन-चार दिनों तक तापमान में गिरावट के आसार हैं। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता की वजह से उत्तर पश्चिमी हवाएं चल रही हैं।

विशेषज्ञों के अनुसार फिलहाल अभी बारिश के कोई आसार नहीं है। सुबह और रात में तापमान में कमी के कारण गलन बनी रहेगी। उधर,बाबतपुर एयरपोर्ट पर कम दृश्यता के चलते विमानों के उड़ान पर भी असर पड़ रहा है। लैंडिग के पहले विमान हवा में काफी देर तक चक्कर काट रहे हैं ।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story