थर्मिट ग्रुप कंपनी बनी ऑपरेशन त्रिनेत्र एम्बेसडर
- शहर की 15 क्रासिंग स्थानों को लिया गोद, लगाएगी सीसीटीवी कैमरा
कानपुर, 09 मार्च (हि.स.)। शहरवासियों को बेहतर सुरक्षा उपलब्ध कराने को लेकर कमिश्नरेट पुलिस तकनीक का सहारा ले रही है। यानी शहर के करीब एक हजार चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने की योजना है। यह सीसीटीवी कैमरे शहरवासियों के सहयोग से लगवाए जाने हैं और उन्हे ऑपरेशन त्रिनेत्र एम्बेसडर के नाम से जाना जाएगा। एक चौराहे पर करीब सवा लाख का खर्च एम्बेसडर को उठाना पड़ेगा, लेकिन पुलिस आयुक्त की अपील पर लोग आगे आ रहे हैं। इसी कड़ी में शनिवार को थर्मिट ग्रुप कंपनी ऑपरेशन त्रिनेत्र एम्बेसडर बन गई और 15 स्थानों को गोद लिया है।
शहर के नागरिकों की सुरक्षा को और अधिक सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से पुलिस आयुक्त अखिल कुमार द्वारा शहर के सम्भ्रांत नागरिकों से ऑपरेशन त्रिनेत्र अभियान में जुड़कर महत्वपूर्ण चौराहों व तिराहों को गोद लेकर सीसीटीवी कैमरों के स्थापन में सहयोग करने की अपील की गई थी। इसी क्रम में शनिवार को थर्मिट ग्रुप की कम्पनी ने सामाजिक जिम्मेवारी के तहत अपने स्मार्ट शहर को अधिक सुरक्षित शहर बनाने के लिए अपने सहयोगी हाथ आगे बढ़ाए हैं।
थर्मिट ग्रुप कम्पनी के सीएमडी आलोक नगोरी ने पुलिस आयुक्त से मिलकर बताया कि अपनी कम्पनी की तरफ से प्रथम चरण में 15 क्रॉसिंग को गोद लिया जाएगा। सीएमडी ने पुलिस आयुक्त को उन 15 स्थानों की सूची भी उपलब्ध कराकर सहमति पत्र दिया, जहां पर उनको सीसीटीवी कैमरे लगवाना है। पुलिस आयुक्त ने कहा कि शहरवासी जिस तरह से बढ़ चढ़कर भाग ले रहे हैं उससे सुनिश्चित है कि ऑपरेशन त्रिनेत्र सफल रहेगा और शहर की सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ होगी।
हिन्दुस्थान समाचार/अजय/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।