उप्र के उत्तरी पूर्वी क्षेत्र में सितम्बर माह में सामान्य से कम होगी बारिश
कानपुर, 01 सितम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में अगस्त माह मानसूनी बारिश के लिहाज से बेहतर रहा और धान की फसल को लेकर किसानों में भी निराशा नहीं रही। अब सितम्बर माह के मौसम को लेकर किसान उत्सुक है। मौसम विभाग के मुताबिक इस माह उत्तर प्रदेश के उत्तरी पूर्वी क्षेत्र में सामान्य से कम बारिश होने के आसार हैं और बाकी क्षेत्र में बारिश सामान्य या उससे अधिक होने की संभावना है।
चन्द्रशेखर आजाद कृषि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. एस एन सुनील पाण्डेय ने रविवार को बताया कि समुद्री गतिविधियों से आगामी माह के मौसम का डाटा वेधशाला में आ रहा है उसके मुताबिक उत्तरी बिहार और उत्तर-पूर्वी उत्तर प्रदेश में सामान्य से कम बारिश की उम्मीद है। इसके पीछे कारण यह है कि पहाड़ों पर बनने वाले पश्चिमी विक्षोभ का असर यहां आते आते कमजोर हो जाएगा। उत्तर पूर्वी को छोड़कर पूरे प्रदेश में सामान्य या सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है।
इस दौरान मानसून के कम दबाव का क्षेत्र अपनी सामान्य स्थिति में रहने की उम्मीद है। इसके साथ ही बंगाल की खाड़ी में कई कम दबाव वाली सिस्टम विकसित होने की संभावना है, जो राजस्थान तक पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ सकती हैं। ऐसे में अगस्त में सामान्य से अधिक बारिश होने के बाद सितम्बर महीने में भी उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों, जम्मू और कश्मीर, राजस्थान और मध्य प्रदेश के आसपास के इलाकों समेत उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र में भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है। इसमें उत्तर प्रदेश का पश्चिमी क्षेत्र भी शामिल है और मध्य व बुन्देलखण्ड भी प्रभावित होगा।
मध्य और बुन्देलखण्ड में क्रमश: पश्चिमी विक्षोभ कमजोर रहेगा जिससे बारिश भी पश्चिमी उत्तर प्रदेश की तरह नहीं होगी। हालांकि मौसम की गतिविधियों में बदलाव भी हो सकता है, लेकिन जो अब तक अनुमान है उसके मुताबिक उत्तर प्रदेश में सितम्बर माह में भी बारिश बेहतर देखने को मिल सकती है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अजय सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।