सड़कों पर अराजकता फैलाने वाले ई-रिक्शों पर होगी डिजटल निगरानी

WhatsApp Channel Join Now
सड़कों पर अराजकता फैलाने वाले ई-रिक्शों पर होगी डिजटल निगरानी


कानपुर, 15 अप्रैल (हि.स.)। शहर में अराजकता फैलाने और ट्रैफिक की अवहेलना करने वाले ई-रिक्शों की मनमानी से छुटकारा दिलाने के लिए यातायात पुलिस और नगर निगम की ओर से बुधवार से ई-रिक्शा ऑटो मैनेजमेंट योजना लागू की जा रही है। इसके अंतर्गत रिक्शों के रूट निर्धारित करने के लिए शहर में दस स्थानों पर रजिस्ट्रेशन कैंप लगाए जाएंगे। यह जानकारी मंगलवार को एडीसीपी ट्रैफिक अर्चना सिंह ने दी।

ई-रिक्शों की मनमानी रोकने और व्यवस्थित यातायात संचालन के उद्देश्य से तकनीकी सहारा लेते हुए अब रिक्शों में क्यूआर कोड लगाया जाएगा। जिससे कि ई-रिक्शा व ई-ऑटो अपने निर्धारित रूट पर ही चल सकेंगे।

एडीसीपी यातायात अर्चना सिंह ने बताया कि शहर के 10 स्थानों पर इन कैंपों में वाहन के दस्तावेजों के साथ-साथ डीएल, पहचान पत्र, आधार कार्ड, रिक्शे की आगे व पीछे की फोटो, वाहन स्वामी और चालक की पासपोर्ट साइज की फोटो लेकर कैंप में आना होगा। कैंप में रजिस्ट्रेशन करा कर पहले आओ पहले पाओ के आधार पर रूट तय होगा। इसके बाद रिक्शों में एक विशेष तरह का क्यूआर कोड चिपकाया जाएगा। जिससे यह फायदा होगा कि क्यूआर कोड को स्कैन करते ही रिक्शा की सारी जन्म कुंडली प्राप्त हो सकेगी और जिस रुट का रिक्शा होगा वह उसी रोड पर चल सकेगा।

शहर के 10 स्थान पर लगाए जाएंगे कैंप

जोन-दो नगर निगम कार्यालय चकेरी, यातायात पुलिस लाइन रेल बाजार, थाना छावनी, जोन चार नगर निगम मुख्यालय,

गुंजन टॉकीज परिसर, जीआईसी मैदान चुन्नीगंज, जोन पांच नगर निगम ऑफिस गोविंद नगर, थाना बाबूपुरवा, थाना बर्रा, थाना अर्मापुर में पंजीकरण करा सकते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप

Share this story