बुढ़वा मंगल व गणेश प्रतिमा विसर्जन के मद्देनजर 03 दिन रहेगा आवागमन में बदलाव
कानपुर,25 सितम्बर(हि.स.)। बुढ़वा मंगल और गणेश चतुर्थी सहित अन्य पर्वों को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पुलिस ने कानपुर शहर में वाहनों के आवागमन में तीन दिन परिवर्तन लागू रहेगा। पुलिस आयुक्त कानपुर डॉ.आर.के.स्वर्णकार ने खुद मोर्चा संभाल लिया है। उन्होंने मूर्ति विसर्जन को लेकर घाटों की व्यवस्थाओं को परखा और कड़ा निर्देश दिया है कि कहीं भी कोई समस्या नहीं आनी चाहिए।
बुढ़वा मंगल को लेकर यातायात व्यवस्था में परिवर्तन किया गया है। यह परिवर्तन 25 सितंबर की रात 08 बजे से 27 सितंबर की सुबह 07 बजे तक रहेगा। पनकी स्थित हनुमान मंदिर में बुढ़वा मंगल के मौके पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। कानपुर देहात से आने वाले श्रद्धालु थाना सचेंडी भौती बाईपास चौराहा होते हुए पनकी मन्दिर तक भौती चौराहे से आगे पनकी पड़ाव गंगागंज क्रॉसिंग से बांये मन्दिर पहुंचेंगे। श्रद्धालुओं के वाहनों हेतु पार्किंग स्थल स्टेशन रोड तिराहा से पूर्व गंगागंज मार्ग के दोनों ओर एवं इस मार्ग से अन्य विभिन्न लिंक मार्गों पर खड़े होंगे।
जनपद हमीरपुर, फतेहपुर, उन्नाव आदि जनपदों की ओर से आने वाले श्रद्धालु जो घण्टाघर चौराहा, रामादेवी चौराहा, नौबस्ता चौराहा, विजय नगर चौराहा होते हुए मन्दिर परिसर की ओर आयेंगे जहां वह सभी भाटिया तिराहे से दाहिने मन्दिर तक एवं स्टेशन रोड होते हुए मन्दिर परिसर तक पहुंचेंगे। इनके वाहन भाटिया तिराहे से मंदिर की ओर जायेंगे वह अपना वाहन शुक्ला गेस्ट हाउस के सामने वाली गली में बनायी गयी टू-व्हीलर पार्किंग एवं एडवोकेट तोमर के ग्राउंड में अपने वाहनों को पार्क कर सकेंगे।
इसी तरह कन्नौज, कानपुर देहात, फर्रुखाबाद की ओर से कल्याणपुर होते हुए जो श्रद्धालु मंदिर परिसर जायेंगे, वह सभी कल्याणपुर से आवास विकास नहर पनकी होते हुए एमआईजी रोड एवं सब्जी मंडी तिराहे पर स्थित रामलीला मैदान में अपने वाहन खड़े कर मन्दिर परिसर में दर्शन के लिए जा सकेंगे।
कानपुर देहात शिवली रसूलाबाद मार्ग से जवाहरपुरम शताब्दी नगर रतनपुर होते हुए मन्दिर की ओर जाने वाले श्रद्धालु अपने वाहनों को नारायण कॉलेज चौराहे से आगे शताब्दी नगर रोड तिराहे तक सड़क के दोनों ओर अपने वाहन खड़े कर सकेंगे।
वाहनों के आवागमन परिवर्तन स्थल
कल्याणपुर की ओर से आने वाला यातायात आवास विकास नहर पनकी से आगे शताब्दी द्वार पनकी मंदिर की ओर जाने पर रोक रहेगी। ऐसा यातायात आवास विकास नहर पनकी से अर्मापुर नहर तिराहा अथवा एमआईजी तिराहा होते हुए अपने गन्तव्य की ओर जाएंगे। पनकी रोड चौकी थाना कल्याणपुर से कोई भी भारी एवं मध्यम वाहन पनकी नहर की ओर नहीं जा सकेंगे। ऐसे वाहन डबल पुलिया विजय नगर होते हुए अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे। भाटिया तिराहा से कोई भी भारी एवं मध्यम वाहनों पर मंदिर की ओर नहीं जा पाएंगे।
कालपी रोड से कोई भी भारी एवं मध्यम वाहन पनकी धाम स्टेशन होते हुए पनकी मंदिर की ओर नहीं जा सकेंगे।नारायना कॉलेज चौराहा से कोई वाहन शताब्दी द्वार तिराहा की ओर नहीं जा सकेंगे। ऐसे वाहन अन्य वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग कर अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे।पनकी पड़ाव गंगागंज क्राॅसिंग से कोई भी भारी एवं मध्यम वाहन पनकी मंदिर की ओर नहीं जा सकेंगे
भौती बाईपास चौराहे से विजय नगर चौराहे की ओर एवं विजय नगर चौराहे की ओर से भौती बाईपास चौराहे की ओर कोई भी भारी वाहन नहीं जा सकेंगे, ऐसे वाहन भौती बाईपास से एलएमएल चौराहा होते हुए दादा नगर, विजय नगर चौराहा मार्ग का प्रयोग कर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेंगे।
वाहन खड़ा करने के स्थान
मन्दिर के पश्चिम द्वार पर (वीवीआईपी कमल मेमोरियल स्कूल वाली सड़क, कछुआ तालाब रोड़,रेलवे क्रॉसिंग के किनारे वाली गली, शताब्दी रोड तिराहा से रतनपुर रोड पर सड़क के दोनों ओर शुक्ला गेस्ट हाउस के सामने वाली गली,सब्जी मण्डी रोड,रामलीला मैदान पनकी गंगागंज क्रॉसिंग मार्ग पर श्रद्धालु अपना वाहन खड़ा कर सकेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/ राम बहादुर/सियाराम

