मरीजों के लिए इमरजेंसी में होगी ब्लड सैंपल कलेक्शन की व्यवस्था

मरीजों के लिए इमरजेंसी में होगी ब्लड सैंपल कलेक्शन की व्यवस्था
WhatsApp Channel Join Now
मरीजों के लिए इमरजेंसी में होगी ब्लड सैंपल कलेक्शन की व्यवस्था


मरीजों के लिए इमरजेंसी में होगी ब्लड सैंपल कलेक्शन की व्यवस्था


महोबा, 22 मई (हि.स.)। संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य ने बुधवार को जिला चिकित्सालय पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया है। इस दौरान वार्डों में गंदगी मिलने पर सफाई कर्मचारी सेवा प्रदाता कंपनी के सुपरवाइजर को कड़ी फटकार लगाई है। उन्होंने आने वाले समय में जल्द ही इमरजेंसी में ब्लड टेस्ट के लिए ब्लड सैंपल कलेक्शन की व्यवस्था शुरू कराए जाने की बात कही है।

बुधवार को चित्रकूट धाम मंडल के स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त निदेशक ने जनपद मुख्यालय स्थित जिला चिकित्सालय पहुंचकर पीने के पानी की व्यवस्था को चेक किया। साथ ही वार्डों का निरीक्षण कर मरीजों से मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी हासिल की। वार्ड में गंदगी मिलने पर सफाई कर्मचारियों के सुपरवाइजर राम सिंह को कड़ी फटकार लगाई है और सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। वार्ड में एसी से टपक रहे पानी पर भी नाराजगी जाहिर की है।

संयुक्त निदेशक ने कहा कि जिला चिकित्सालय में सामान का रखरखाव सही ढंग से नहीं पाया गया है, जिसको दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए। सफाई कर्मचारियों को समय से वेतन और अस्पताल व पूरे वार्ड में साफ-सफाई बेहतर रखने के निर्देश सुपरवाईजर को दिए हैं।

उन्होंने कहा कि 15 दिन के बाद दोबारा जिला अस्पताल की विजिट की जाएगी। दोबारा कमियां मिलने पर उचित कार्रवाई भी होगी। उन्होंने आगे कहा कि मरीजों की सुविधाओं के लिए आने वाले समय में इमरजेंसी में ही ब्लड सैंपल कलेक्शन की व्यवस्था शुरू कराई जाएगी। संयुक्त निदेशक ने सीएमएस डॉक्टर पवन अग्रवाल को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं ।

हिन्दुस्थान समाचार/ उपेंद्र/दीपक/मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story