मंडलायुक्त ने कजली मेला महोत्सव का किया स्थलीय निरीक्षण

WhatsApp Channel Join Now
मंडलायुक्त ने कजली मेला महोत्सव का किया स्थलीय निरीक्षण


मंडलायुक्त ने कजली मेला महोत्सव का किया स्थलीय निरीक्षण


महोबा, 17 अगस्त (हि.स.)। चित्रकूट धाम मंडल के मंडलायुक्त बाल कृष्ण त्रिपाठी ने पुलिस उप महानिरीक्षक अजय कुमार सिंह के साथ शनिवार को कजली मेला महोत्सव का स्थलीय निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर करने के निर्देश दिए। मंडलायुक्त ने मेला समिति को निर्देश देते हुए कहा कि मेला में दो दुकानों के बीच के मार्गों को चौड़ा रखा जाए। जिससे लोगों को चलने में परेशानी ना हो और यातायात पुलिस को ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर रखा जाये। वहीं जाम की स्थिति ना बन सके।

डीआईजी अजय कुमार सिंह ने कहा कि कजली मेला में सीसीटीवी कैमरा की मदद से पूरे मेला की निगरानी की जाएगी। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अन्य जनपदों की फोर्स भी तैनात रहेगी। मेला स्थल के अंदर वाहनों का प्रवेश बिल्कुल वर्जित रखा जाएगा। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक सत्यम, मुख्य विकास अधिकारी चित्रसेन सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम प्रकाश, मेला प्रभारी सीएल साहू सहित अन्य पुलिस एवं राजस्व विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / Upendra Dwivedi / शरद चंद्र बाजपेयी / मोहित वर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story