राहुल गांधी और अखिलेश यादव जनसभा कर गठबंधन उम्मीदवार के पक्ष में बनाएंगे माहौल

राहुल गांधी और अखिलेश यादव जनसभा कर गठबंधन उम्मीदवार के पक्ष में बनाएंगे माहौल
WhatsApp Channel Join Now
राहुल गांधी और अखिलेश यादव जनसभा कर गठबंधन उम्मीदवार के पक्ष में बनाएंगे माहौल


कानपुर, 09 मई (हि.स.)। कानपुर लोकसभा चुनाव दिन पर दिन रोचक होता जा रहा है। जैसे-जैसे मतदान नजदीक आता जा रहा है वैसे-वैसे लोकसभा प्रत्याशियों के समर्थन में राजनीतिक दलों के मुखिया से लेकर बड़े-बड़े नेतागण कानपुर की ओर रुख करते दिख रहे हैं। इसी कड़ी में 10 मई को कांग्रेस अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव गठबंधन उम्मीदवार आलोक मिश्रा के लिए चुन्नीगंज स्थित जीआईसी मैदान में जनसभा करेंगे। इसको लेकर प्रशासन और पार्टी की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

लोकसभा चुनाव की आधी से ज्यादा सीटों पर मतदान हो चुका है। कानपुर में मतदान 13 मई को होना है। जिसके चलते कांग्रेस नेता राहुल गांधी व सपा प्रमुख व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव शुक्रवार को शहर में आएंगे और चुनावी जनसभा करेंगे। प्रशासन ने सुरक्षा इंतजामों की पर्याप्त व्यवस्था कर ली है। जनसभा में भीड़ जुटाने के लिए सपा और कांग्रेस नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है। पार्टी कार्यकर्ताओं में जनसभा को लेकर काफी उत्साह है। इस चुनावी सभा को गठबंधन के लिए काफी अहम माना जा रहा है। क्योंकि चौथे चरण का मतदान होने जा रहा है, जिसमें पार्टियां यूपी की सीटों पर सेंधमारी करके बढ़त हासिल करना चाहती हैं। राहुल गांधी और अखिलेश यादव गठबंधन उम्मीदवार आलोक मिश्रा के पक्ष में माहौल बनाने का भरसक प्रयास करेंगे।

जेसीपी ने लिया जायजा

राहुल गांधी और अखिलेश यादव की होने वाली जीआईसी मैदान में जनसभा को लेकर संयुक्त पुलिस आयुक्त हरीश चन्दर ने गुरुवार को तैयारियों का जायजा लिया। संयुक्त पुलिस आयुक्त ने मैदान के चारों तरफ का निरीक्षण किया। मौके पर उपस्थित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मैनपुरी की रैली में हुए धक्का मुक्की और जबरदस्ती बैरिकेटिंग कूदने की घटना का जिक्र करते हुए समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के लिए निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि समाजवादी मुखिया के आगमन पर वो अपने उत्साह को नियंत्रित रखें और अव्यवस्था होने पर सख्ती की जाएगी।

जनता सिखाएगी सबक

वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सरदार कुलदीप सिंह ने कहा कि राहुल गांधी नफरत की दीवार को गिराने और मोहब्बत की दीवार बनाने के लिए आ रहे हैं। इस बार चुनाव जनता ने अपने हाथों पर ले लिया है। समाज को बांटने वालों को जनता खुद सबक सिखाने का काम करेगी। सपा नगर अध्यक्ष फजल महमूद ने कहा कि अबकी बार चुनाव संविधान बचाने का है। देश की जनता भली-भांति जान चुकी है कि लोकतंत्र को बचाने के लिए मतदान करना है। इस दौरान कांग्रेस शहर अध्यक्ष नौशाद आलम, कुलदीप सिंह वोहरा, पवन गुप्ता, करिश्मा ठाकुर के साथ अनेकों वरिष्ठ कांग्रेसी और समाजवादी जन मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय/विद्याकांत

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story