देवरिया में तिरंगा यात्रा अभियान काे लेकर बैठक, विधायक ने की अपील

WhatsApp Channel Join Now
देवरिया में तिरंगा यात्रा अभियान काे लेकर बैठक, विधायक ने की अपील


देवरिया, 08 अगस्त (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी ने तिरंगा यात्रा अभियान को लेकर जिला पंचायत सभागार में जिला कार्यशाला का गुरुवार को आयोजन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला प्रभारी संतराज यादव ने कहा कि आने वाले 15 अगस्त के 2 दिन पहले हम सब पूरे देश में तिरंगा यात्रा का कार्यक्रम सम्पन्न करेंगे। ये कार्यक्रम राष्ट्रव्यापी है। हर घरों पर तिरंगा लगे ऐसा माहौल हमें बनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि 6, 7, 8 अगस्त को प्रदेश के सभी जिलों में जिला कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा हैं। पार्टी का अगला चरण मंडल स्तर का हैं।

उन्होंने कहा कि 14 अगस्त को बंटवारे की त्रासदी के दिन को पार्टी ने विभाजन विभीषिका दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया ताकि हम सभी को ये याद रहे कि हमारे पूर्वजों ने किस प्रकार के कष्टों को सहकर अपनी मातृभूमि के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया। सदर विधायक डा. शलभ मणि त्रिपाठी ने कहा कि तिरंगा हमारे स्वाभिमान और सम्मान का गौरव है। देश के हर घर पर केवल तिरंगा लहराए और एकता और अखंडता के इस पर्व पर सामाजिक समरसता का प्रतीक बने। तिरंगा यात्रा के माध्यम से 140 करोड़ देशवासियों में राष्ट्रीयता भावना के साथ साथ अपने देश के गौरवशाली अतीत का दीप सर्वदा दैदीप्यमान रहेगा।

उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि सारे लोग इस उत्सव में बढ़ चढ़ कर भाग लें। जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने कहा कि घर घर तिरंगा यात्रा के लिए हर कार्यकर्ता अपनी जिम्मेदारी तय करें और पार्टी के सभी कार्यक्रमों को सफलतापूर्वक संपादित करने कार्य करें।

हिन्दुस्थान समाचार / ज्योति पाठक / शरद चंद्र बाजपेयी / मोहित वर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story