मीरजापुर में 28 नवंबर को 270 जोड़ों का होगा सामूहिक विवाह
— 350 में से 270 आवेदक हुए पात्र, 40 की जांच जारी
मीरजापुर, 26 नवम्बर (हि.स.)। महुवरिया स्थित राजकीय इंटर कॉलेज के परिसर में 28 नवंबर को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 270 से अधिक जोड़ों का विवाह संपन्न होगा। इस योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 में जिले में कुल 1463 जोड़ों का विवाह कराने का लक्ष्य है।
अब तक 350 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें से 270 पात्र पाए गए हैं। 40 आवेदनों को अपात्र घोषित किया गया है, जबकि शेष 40 की जांच प्रक्रिया जारी है। पिछले 15 जुलाई को इसी योजना के तहत 58 जोड़ों का विवाह कराया गया था। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के नेतृत्व में इस वर्ष भी योजना को सफल बनाने का प्रयास किया जा रहा है।
योजना का लाभ
जिला समाज कल्याण अधिकारी त्रिनेत्र सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत प्रत्येक जोड़े पर 51,000 रुपये खर्च किए जाते हैं। इसमें 35,000 रुपये दाम्पत्य जीवन की शुरुआत के लिए कन्या के खाते में जमा किए जाते हैं। 10,000 रुपये विवाह सामग्री (कपड़े, बिछिया, पायल और सात बर्तन) के रूप में दिए जाते हैं। आयोजन पर 6,000 रुपये प्रति जोड़े का खर्च होता है।
5415 बेटियों के हाथ पीले
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यकाल में अब तक मीरजापुर जिले में 5415 गरीब कन्याओं का विवाह कराया गया है। वर्षवार आंकड़े इस प्रकार हैं:
2017-18: 185 विवाह
2018-19: 365 विवाह
2019-20: 513 विवाह
2020-21: 396 विवाह
2021-22: 626 विवाह
2022-23: 1559 विवाह
2023-24: 1713 विवाह
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।