आपसी विवाद में चले लाठी-डंडे ,एक अधेड़ की मौत,तीन घायल

आपसी विवाद में चले लाठी-डंडे ,एक अधेड़ की मौत,तीन घायल
WhatsApp Channel Join Now
आपसी विवाद में चले लाठी-डंडे ,एक अधेड़ की मौत,तीन घायल


आपसी विवाद में चले लाठी-डंडे ,एक अधेड़ की मौत,तीन घायल


वाराणसी,08 अप्रैल (हि.स.)। चोलापुर थाना क्षेत्र के नेहिया गांव में आपसी विवाद में दो पक्ष में खुलकर लाठी डंडे का प्रयोग हुआ। मारपीट में एक 55 वर्षीय अधेड़ की मौत हो गई, वहीं तीन अन्य घायल हो गए। रविवार की देर शाम हुई घटना की जानकारी पाते ही सोमवार को संयुक्त पुलिस आयुक्त डॉ के. एजिलरसन, डीसीपी वरुणा जोन और अन्य अफसर भी फोर्स के साथ गांव में पहुंच गए। पुलिस ने गांव में पूछताछ किया। गांव में तनाव देखते हुए वहां फोर्स की तैनाती की गई है। पुलिस ने मृतक रमेश राम के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

नेहियां गांव के दलित बस्ती के समीप कुछ लोगों को बैठे देख रमेश राम ने विरोध किया तो तीखी बहस के साथ मारपीट हो गई। देखते ही देखते दोनों तरफ से लाठी-डंडे चलने लगे। मारपीट में रमेश (55),भाई ज्वाला (65) पुत्र जितेंद्र (35) मिथुन (30) गंभीर रूप से घायल हो गए। मारपीट होते देख ग्रामीणों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस से निकट के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भिजवाया। जहां घायलों की हालत देख उन्हें पांडेयपुर स्थित जिला अस्पताल रेफर किया गया। अस्पताल में रमेश की मौत हो गई। ज्वाला,जितेन्द्र और मिथुन की हालत भी गंभीर बनी हुई है। रमेश की मौत की जानकारी मिलते ही उसके परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक के भतीजे सुरेश राम ने थाने में आरोपितों के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की गिरफ्तारी में जुट गई।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/सियाराम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story