सड़क हादसे में इकलौते बेटे समेत दो लोगों की मौत
हमीरपुर, 17 अगस्त(हि.स.)। हमीरपुर जिले के राठ कस्बे में शनिवार को शाम हुए भीषण सड़क हादसे में मृत दोनों युवकों की शिनाख्त हो गई है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर मर्चरी हाउस भेजा है। ट्रक को भी पुलिस कब्जे में लेकर फरार चालक की तलाश शुरूकर दी है।
उल्लेखनीय है कि शनिवार की शाम गल्ला उरई नहर बाईपास स्थित ट्रैक्टर एजेंसी के पास तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को टक्कर मार दी, जिससे दोनों युवकों के चीथड़े सड़क पर बिखर गए। जब तक पुलिस मौके पर पहुंचती उससे पहले ही चालक और क्लीनर ट्रक छोड़ मौके से भाग गए। पुलिस ने सड़क हादसे में मृतकों की शिनाख्त बाइक पर लिखी स्ट्राग्राम की आईडी खंगालने के बाद की।
कोतवाली प्रभारी ने बताया कि महोबा जिले के पनवाड़ी थाना क्षेत्र के महुआ गांव निवासी देवेश कुमार (17) पुत्र निरंजन पांचाल व चटेरा महोबकंठ महोबा निवासी योगेन्द्र राजपूत (18) पुत्र प्रकाश फोटोग्राफी करते थे। ये दोनों बाइक से राठ कस्बे से वापस अपने गांव जा रहे थे, तभी तेज रफ्तार ट्रक ने दोनों को रौंद डाला जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। योगेन्द्र अपने माता-पिता का इकलौटा बेटा था। जिससे परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी हाउस भेजा है। वहीं हादसे के बाद भागे ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा / डॉ. जितेन्द्र पाण्डेय / राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।