युवक का संदिग्ध अवस्था में फांसी पर शव मिलने से हड़कम्प

WhatsApp Channel Join Now

हमीरपुर, 20 अक्टूबर(हि.स.)। रविवार को राठ कोतवाली के धमना गांव में एक युवक का संदिग्ध अवस्था में फांसी पर शव लटका मिलने से हड़कम्प मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव काे पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

जानकारी के अनुसार धमना गांव निवासी धीरेंद्र (35) पुत्र रामस्वरूप का रविवार को घर के कमरे में फांसी पर शव लटका मिला। मृतक के परिजनों ने बताया कि धीरेंद्र की शादी नहीं हुई थी। घटना के कारणों को लेकर परिजन कुछ भी बताने से इंकार कर रहे थे। युवक की मौत पर परिजनों में कोहराम मचा हुआ था। परिजनों ने यह भी बताया कि धीरेंद्र शराब पीने का लती था। मेहनत मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता था। कोतवाल उमेश कुमार ने बताया शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा कि युवक की मौत कैसे हुई।

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story