प्राचीन मां भुईयां रानी के मंदिर में मेले की मची धूम

प्राचीन मां भुईयां रानी के मंदिर में मेले की मची धूम
WhatsApp Channel Join Now
प्राचीन मां भुईयां रानी के मंदिर में मेले की मची धूम


हमीरपुर, 07 जुलाई (हि.स.)। कुरारा विकास खंड क्षेत्र के झलोखर गांव स्थित स्थित प्राचीन भुइंया रानी मंदिर में आषाढ़ मास के तीसरे रविवार को मेला आयोजित किया गया। वही देवी मंदिर में भक्तों ने पूजा अर्चना की। तथा मंदिर परिसर में भौरिया बनाकर पूजा अर्चना के बाद प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान ब्लाक क्षेत्र के गांवों से भक्तों की भीड़ एकत्र रही।

विकास खंड क्षेत्र के झलोखर गांव में प्राचीन मां भुइंयारानी का मंदिर स्थित है। इस मंदिर में वर्ष भर प्रत्येक रविवार को भक्तों का आवागमन रहता है। यहां की ऐसी मान्यता है कि वात रोग इस मंदिर की मिट्टी का लेपन करने से दूर हो जाता है। अन्य प्रांत के लोग भी मंदिर में आते रहते हैं।

मंदिर के पुजारी राजेन्द्र आचार्य ने बताया कि आषाढ़ मास में इस मंदिर की महत्ता बढ़ जाती है। तथा प्रत्येक रविवार को ब्लाक क्षेत्र के गांवों के लोग मंदिर परिसर में आग के उपले में भौरिया बनाकर खाते हैं तथा मंदिर में पूजा अर्चना करते हैं। इस मंदिर में मिट्टी का महत्व विशेष हो जाता है। इस मिट्टी में औषधीय तत्व पाए जाते हैं। जिससे हाथ पैर में होने वाले वात रोग में राहत मिलती है।

इस मन्दिर की ख्याति दूर-दूर तक है। अन्य जनपद व अन्य प्रांत के लोग आकर एक रात मंदिर में रुकते हैं। तथा रविवार को सुबह पूजा अर्चना करते हैं। मंदिर के बाहर मेला आयोजित किया गया है। जिसमें महिलाओं ने रोजमर्रा के सामान की खरीद की। सुबह से ही महिलाओं की भारी भीड़ एकत्र रही। वहीं शाम को देवेंद्र सिंह व रविवार मेला में गिरीश पालीवाल,देवेंद्र सिंह टप्पू,बड़कू दादा,बृजभान सिंह द्वारा हलुआ प्रसाद का वितरण किया गया, सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस भी मौजूद रही।

हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story