हाइवे पर लगा भीषण जाम, बीमार बच्ची की मौत

हाइवे पर लगा भीषण जाम, बीमार बच्ची की मौत
WhatsApp Channel Join Now
हाइवे पर लगा भीषण जाम, बीमार बच्ची की मौत


हमीरपुर, 10मार्च (हि.स.)। हमीरपुर में कानपुर-सागर नेशनल हाइवे में पिछले बारह घंटे से जाम लगने से दर्जनों यात्री बसे और कारें फंस गई, वहीं रविवार को बीमार दुधमुंही बच्ची की तड़प-तड़प कर मौत हो गई। बच्ची को इलाज कराने के लिए दम्पति बाइक से यहां अस्पताल आ रहे थे लेकिन ये हाइवे के जाम में एक घंटे तक फंसे रहे। बच्ची की मौत से दम्पति हाइवे किनारे फूट-फूट कर रोया।

हमीरपुर जिला मुख्यालय में पड़ोसी जनपद कानपुर देहात के किस़वा निवासी संदेश अपनी पत्नी अनीता के साथ बीमार नवजात बच्ची आध्या को दिखाने सरकारी अस्पताल हमीरपुर आ रहा थे, यमुना पुल पर जाम लगा था,जाम में फंसकर उसकी बेटी की हालत बिगड़ने लगी उसने मोटरसाइकिल रोककर उसे देखा तो उसने दम तोड़ दिया।

सिपाही का स्कूली छात्रा को स्कूल छोड़ने का वीडियो हुआ था वायरल

आये दिन लगने वाले जाम ने लोगों की जिन्दगी ही बदल दी है,अभी चंद रोज पहले हमीरपुर जिले के कुंडौर गांव से यूपी बोर्ड के इंटरमीडिएट का पेपर देने स्कूल जा रही छात्रा का टेंपो में बैठकर जाम में फंसे होने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसे यातायात पुलिस के जवान ने स्कूल पहुंचाया था, जिससे उसका बोर्ड एग्जाम का पेपर जाम की वजह से छूटने से बचा था, लेकिन कभी कभी ऐसा भी हुआ है कि शाम को पहुंचने वाली बारात लड़की वालों के घर सुबह पहुंची।

5 हजार से अधिक ट्रकों का होता है जिलें से आवागमन

हमीरपुर जिले का मुख्य कारोबार मौरंग का है जिससे यहां रोजाना हजारों ट्रक मौरंग भरने आते हैं और मौरंग लेकर कानपुर लखनऊ जनपद को रवाना होते हैं, वहीं महोबा जनपद का भी मुख्य व्यापार गिट्टी का है जिससे यहां से भी निकलने वाले ट्रक हमीरपुर होते हुए कानपुर लखनऊ को रवाना होते हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग 34 कानपुर से सागर मध्यप्रदेश को जोड़ता है, जिससे मध्यप्रदेश होते हुए आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र को जाना आसान रहता है।

हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story