ग्रीनपार्क में मैच का सूखा खत्म करवाने को लेकर श्रेय लेने की मची होड़

ग्रीनपार्क में मैच का सूखा खत्म करवाने को लेकर श्रेय लेने की मची होड़
WhatsApp Channel Join Now
ग्रीनपार्क में मैच का सूखा खत्म करवाने को लेकर श्रेय लेने की मची होड़


कानपुर, 23 जून (हि.स.)। अगले तीन महीनों के बाद ग्रीनपार्क स्टेडियम में होने वाले बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच के आवंटन को लेकर अब श्रेय लेने की होड़ कई लोगों के बीच मच गयी है। इसमें सबसे प्रमुख शहर के नवनिर्वाचित सांसद और यूपीसीए के अध्यक्ष के समर्थकों का पूरा जत्था लगा हुआ है। जबकि क्रिकेटरों का मानना है कि बीसीसीआई में शामिल देश के प्रदेश संघों को बारी-बारी से टेस्ट समेत एक दिवसीय व टी-टवेन्टी मैचों का आवन्टन रोटेशन प्रणाली के तहत ही किया जाता है। चूंकि यूपीसीए के पास प्रदेश में पहले से ही टेस्ट सेन्टर ग्रीनपार्क के रूप में उपलब्ध है और विदेशी टीमों के कई दौरों में बीते कई सालों से संघ को टेस्ट आवन्टित नहीं हो सका था। रोटेशन प्रणाली के तहत ग्रीनपार्क हो या फिर इकाना और सैफई का अन्तंर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम हो संघ को इन्ही तीनों में से किसी एक स्टेडियम में टेस्ट मैच का आयोजन करवाना ही था।

ग्रीनपार्क में मैच आवन्टन की खबर के बाद से ही शहर के समाचार पत्रों में सांसद रमेश अवस्थी और यूपीसीए के अध्यक्ष डॉ. निधिपति सिंहानिया के समर्थक इसी प्रचार प्रसार में लगे हैं कि ग्रीनपार्क का मैच उन्ही की मेहरबानी से आवन्टित हो सका है। इसके लिए बाकायदे कुछ समाचार पत्रों में उनको मैच आवन्टन के लिए उनके समर्थकों ने धन्यवाद भी प्रेषित किया है। शहर के एक समाचार पत्र में लिखा गया है कि यूपीसीए के अध्यक्ष की मुलाकात ग्वालियर में एमपीएल के उदघाटन मौके पर हुयी जिसमें कानपुर को मैच दिए जाने का आग्रह उन्होंने स्वीकार करते हुए ग्रीनपार्क को प्राथमिकता दी और टेस्ट मैच आवन्टित किया।

तो वहीं शहर के नवनिर्वाचित सांसद रमेश अवस्थी भी मैच को कानपुर लाने का श्रेय लेने में जुटे हुए हैं, हालांकि वह कब बोर्ड के अधिकारियों से बातचीत कर मैच ले आए ये केवल उनके समर्थकों को ही पता है। कुछ भी हो वह भी मैच आवन्टन के लिए श्रेय लेने में कोताही नहीं बरत रहे।

इस बीच सोशल मीडिया पर एक खबर और प्रसारित की जा रही है कि ये मैच पूर्व सचिव की मेहरबानी से आवन्टित करवाया जा सका है। सांसद के लिए लिखी खबर को सोशल मीडिया के सबसे शक्तिशाली हथियार एक्स और ट्विटर पर पोस्ट कर सभी से जानकारी भी साझा की गयी है। हालांकि मैच आवन्टन को लेकर श्रेय कोई भी ले लेकिन कानपुर के क्रिकेट प्रेमियों को मैच से मतलब है। क्रिकेट प्रशंसक और समर्थकों में मैच को लेकर उत्साह चरम पर है। यूपीसीए के एक पदाधिकारी के अनुसार ग्रीनपार्क वाले मैच को लेकर केवल संघ के प्रयास को ही सफल माना जाए तो अतिश्योक्ति नहीं होनी चाहिए।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story