भीषण गर्मी में गौवंश को छाया, हरे चारे और पानी की कमी न हो : जिलाधिकारी
जालौन,18 जून (हि.स.)। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने दोपहर मुख्य विकास अधिकारी शिवाकांत द्विवेदी व अधिनस्थ अधिकारियों के साथ पिया निरंजन पुर गौशाला का औचक निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने गौवंश को अपने हाथों से नेपियर घास व चोकर खिलाया। उन्होंने सभी उपजिलाधिकारियों एवं खण्ड विकास अधिकारियों को निरंतर निरीक्षण कर सभी गौशालाओं में हरे चारे,भूसे,पानी,शेड आदि व्यवस्थाओं का जाएजा लेने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने गौवंशों को हरे चारे की कमी न हो इसके लिए नेपियर घास के उत्पादन को बढ़ावा दिया जाए। निरीक्षण के दौरान नंदी के लिए गौशाला को विभाजित दो भाग में किया गया,जहां पर टीन शेड आदि की व्यवस्था न होने पर नन्दी को धूप में खड़ा देख जिलाधिकारी ने त्वरित नन्दियों को शेड में पहुंचाया और नेपियर घास व चोकर खिलवाया गया।
उन्होंने गौशाला में नन्दियों को अलग से टीन शेड बनाया जाए,जिससे धूप से बचाया जा सके। गौशाला में साफ-सफाई न मिलने पर सम्बन्धित अधिकारियों को फटकार लगाई, साथ ही निर्देशित किया कि सुबह, शाम पेयजल नियमित साफ-सफाई कराई जाए। भूसा भंडारण पर्याप्त मिला निर्देशित किया कि और भूसा खरीद लिया जाए, जिससे आने वाले समय मे भूसा की कमी न होने पाए।
इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी ब्रजकिशोर आदि सहित सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/विशाल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।