महिला डॉक्टर के जघन्य हत्याकांड की हो उच्चस्तरीय जांच: प्रिया सरोज
जौनपुर , 16 अगस्त (हि.स.)। पश्चिम बंगाल की युवा प्रशिक्षु डॉक्टर से सामूहिक बलात्कार और हत्या की घटना ने पूरे देश में भूचाल मचा रखा है। जगह-जगह इसे लेकर डॉक्टर हड़ताल पर भी हैं ।डॉक्टरों की मांग है कि प्रशिक्षु महिला डॉक्टर के साथ हुए जघन्य हत्याकांड की उच्च स्तरीय जांच हो और दोषियों को कड़ी सजा दी जाए। इस मामले में जौनपुर के मछली शहर लोकसभा से समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज का बड़ा बयान सामने आया है।
शुक्रवार को जौनपुर में जिलाधिकारी से मिलने पहुंची प्रिया सरोज ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि हर बार महिलाओं के साथ यही होता है। लोग प्रोटेस्ट करते हैं । सरकार सुनती नहीं है और लोग भूल भी जाते हैं। इस मामले पर सरकार को स्ट्रांग एक्शन लेना चाहिए। सरकार को कुछ नए रूल्स को लागू करना चाहिए। साथ ही दोषियों के खिलाफ शक्ति से कार्रवाई की जानी चाहिए। प्रधानमंत्री द्वारा लाल किले से 15 अगस्त को महिला सशक्तीकरण पर भाषण देने पर उन्होंने कहा कि भाषण देने से कुछ नहीं होता है, उसे अमल में लाने के लिए कुछ करना पड़ता है। सरकार कोई काम नहीं कर रही है। कोई तगड़ा एक्शन नहीं ले रही है। इनका भाषण सिर्फ एक्शन में होता है। यह सिर्फ अपने कार्यकर्ताओं का ध्यान दे रहे हैं। लेकिन जहां जनता की बात आती है ताे यह पीछे हो जाते हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव / Siyaram Pandey
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।