देश के सभी मंदिरों पर वाल्मीकि समाज का एक-एक पुजारी हो : स्वामी प्रसाद मौर्य

देश के सभी मंदिरों पर वाल्मीकि समाज का एक-एक पुजारी हो : स्वामी प्रसाद मौर्य
WhatsApp Channel Join Now
देश के सभी मंदिरों पर वाल्मीकि समाज का एक-एक पुजारी हो : स्वामी प्रसाद मौर्य


देवरिया, 29 दिसम्बर (हि.स.)। हिंदू धर्म को लेकर लगातार विवादित बयान देने वाले समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि देश के सभी मंदिरों पर वाल्मीकि समाज का भी एक-एक पुजारी होना चाहिए।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य देवरिया में सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं पूर्व एमएलसी रहे राम नगीना यादव की पुण्यतिथि में शामिल होने के लिए शुक्रवार को जनपद पहुंचे थे। पत्रकारों के सवाल का जवाब दिया कि राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए निमंत्रण पत्र आयेगा तो विचार करूंगा। अभी निमंत्रण पत्र नहीं आया है।

मौर्य ने आगे कहा कि अयोध्या एयरपोर्ट का नामकरण महर्षि वाल्मीकि के नाम पर रखा जाना अच्छी बात है। इस वक्त विपक्षी एकता का अभियान चल रहा है। लेकिन अभी बीएसपी के साथ गठबंधन में आने की दूर-दूर तक कोई चर्चा नहीं है। वैसे अगर सभी विपक्षी पार्टियां एक साथ आ जाएं तो यह अच्छी बात होगी।

उन्होंने कहा कि ओम प्रकाश राजभर जी कहां हैं, वह अपना मूल्यांकन करें। वे समाजवादी पार्टी की चिंता न करें। सपा ने राजभर को ज्यादा सीटें दी थीं और विधायक भी जिता कर दिए थे। वह मंत्री बनने के लिए जिस तरह दर-दर की ठोकरे खा रहे हैं। फिलहाल उनका यह सपना पूरा होता नहीं दिख रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/ज्योति/दीपक/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story