पश्चिमी उप्र के छह जिलों में हो सकती है बारिश

पश्चिमी उप्र के छह जिलों में हो सकती है बारिश
WhatsApp Channel Join Now
पश्चिमी उप्र के छह जिलों में हो सकती है बारिश


कानपुर, 29 मई (हि.स.)। मौसम विभाग की चेतावनी है कि अचानक तेज हवाओं के साथ पश्चिमी उत्तर प्रदेश के छह जिलों में बुधवार को बारिश की संभावना है। यह जानकारी चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के मौसम वैज्ञानिक डॉ. एस.एन.सुनील पांडेय ने दी।

उन्होंने बताया कि मौसम की ताजा अपडेट के मुताबिक, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बुधवार को 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से आंधी आने की संभावना है। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए बताया कि आगरा, हाथरस, मथुरा, अलीगढ़, गौतमबुद्ध नगर, बुलन्दशहर में मेघ गर्जन, आकाशीय बिजली, अचानक तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना है।

हिन्दुस्थान समाचार/राम बहादुर/दीपक/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story