मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के भुगतान पर नहीं लगाई गयी कोई रोक : असीम अरूण
लखनऊ, 06 फरवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के लाभार्थियों के भुगतान पर कोई रोक नहीं लगायी गयी है। बलिया में इस योजना को लेकर हुई धांधली की जांच जिला स्तरीय अधिकारी कर रहे हैं। उनकी जांच एवं सत्यापन के बाद लाभार्थियों को भुगतान किया जाएगा। इसकी जानकारी समाज कल्याण विभाग के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरूण ने मंगलवार को कही है।
उन्होंने बताया कि मंगलवार को एक दैनिक समाचार पत्र में “मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के लाभार्थियों के भुगतान पर रोक” शीर्षक से समाचार प्रकाशित हुआ है कि प्रदेश भर में इस वर्ष अब तक कराये गये सामूहिक विवाह के 66 हजार लाभार्थियों के भुगतान पर रोक लगा दी गयी है।
जबकि 04 फरवरी को निदेशक समाज कल्याण को बलिया दौरे में यह कहा गया था कि जनपद में जिला स्तरीय अधिकारियों के टीम के जांच एवं सत्यापन के बाद ही लाभार्थियों को भुगतान किया जायेगा। यह वक्तव्य जनपद बलिया के लिए था, न कि प्रदेशभर के जनपदों के लिए। अतः उक्त समाचार के प्रकाशन से प्रदेश के जनपदों में योजना के लाभार्थियों को धनराशि भुगतान के संबंध में भ्रम की स्थिति उत्पन्न हुई है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के अन्य जनपदों में योजनान्तर्गत भुगतान पर कोई रोक नहीं लगाई गयी है।
हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।