भारतीय टीम के बॉलर कुलदीप यादव का प्रशंसकों ने किया स्वागत

WhatsApp Channel Join Now
भारतीय टीम के बॉलर कुलदीप यादव का प्रशंसकों ने किया स्वागत


हमीरपुर, 23 जुलाई (हि.स.)। बागेश्वर धाम जाते समय सुमेरपुर कस्बे के प्रकाश होटल में रुके भारतीय टीम के बॉलर कुलदीप यादव का उनके प्रशंसकों ने जोरदार स्वागत किया। भारतीय टीम के बॉलर कुलदीप यादव कुछ देर के लिए सुमेरपुर कस्बे के प्रकाश होटल में ठहरे। यहां पर उनके प्रशंसक अभिषेक तिवारी, आशीष यादव, संतोष कुमार, लोकेश, विजय कुमार, दीपक कुमार आदि में उनका जोरदार स्वागत किया।

बॉलर कुलदीप यादव ने कहा कि बुंदेलखंड बहुत ही रमणीक जगह है। यहां पर पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। चित्रकूट धाम, खजुराहो, ओरछा, भीमकुंड, चरखारी स्टेट, जटाशंकर धाम बहुत ही रमणीक है। सरकारों को इनके विकास के लिए ज्यादा जोर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश के बागेश्वर धाम महाराज की ख्याति देश के अलावा विदेशों में भी है। हमारा देश हमेशा ऋषियों मुनियों का देश रहा है। हमारे सनातन धर्म की ख्याति पूरे विश्व में है।

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा / शरद चंद्र बाजपेयी / मोहित वर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story