बच्चों के अंदर असीमित कलाओं को तराशने की आवश्यकता : श्याम लता तिवारी

WhatsApp Channel Join Now
बच्चों के अंदर असीमित कलाओं को तराशने की आवश्यकता : श्याम लता तिवारी


बच्चों के अंदर असीमित कलाओं को तराशने की आवश्यकता : श्याम लता तिवारी


बच्चों के अंदर असीमित कलाओं को तराशने की आवश्यकता : श्याम लता तिवारी


बच्चों के अंदर असीमित कलाओं को तराशने की आवश्यकता : श्याम लता तिवारी


बच्चों के अंदर असीमित कलाओं को तराशने की आवश्यकता : श्याम लता तिवारी


बच्चों के अंदर असीमित कलाओं को तराशने की आवश्यकता : श्याम लता तिवारी


बच्चों के अंदर असीमित कलाओं को तराशने की आवश्यकता : श्याम लता तिवारी


बच्चों के अंदर असीमित कलाओं को तराशने की आवश्यकता : श्याम लता तिवारी


बच्चों के अंदर असीमित कलाओं को तराशने की आवश्यकता : श्याम लता तिवारी




गोरखपुर, 20 मई (हि.स.)। बच्चों के अंदर असीमित कलाओं का भंडार है, जरूरत है उनको तराशने की। उचित माहौल में अगर उनको प्रशिक्षण दिया जाए तो उनके अंदर छिपी प्रतिभा का प्रस्फुटन होगा। यह बातें ऑर्किड ग्रीन महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमती श्याम लता तिवारी ने बालजागृति भवन में आयोजित 25वां समर कैंप का उद्घाटन करते हुए बतौर मुख्य अतिथि कही।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही बालजागृति पब्लिक स्कूल की निर्देशिका श्रीमती रुचिता रस्तोगी ने कहा कि बच्चों के उत्थान के लिए बालजागृति की नींव पड़ी थी और आज हम 25वें समर कैंप में बच्चों को कला, मेहंदी, गिटार, जूडो, कराटे, नृत्य, संगीत का प्रशिक्षण 10 दिनों तक देंगे। इस अवसर

पर बाल जागृति पब्लिक स्कूल के बच्चों द्वारा गणेश वंदना, नृत्य आदि प्रस्तुत किया गया।

कार्यक्रम का संचालन स्नेहा शर्मा एवं अशोक देव नीलू ने किया। अतिथियों का स्वागत संस्था अध्यक्ष अनूप किशोर अग्रवाल, उपाध्यक्ष पदम अग्रवाल एवं संजयगर्ग ने किया। आभार प्रकट संस्था प्रमुख राजीव रस्तोगी ने किया और कहा कि 10 दिनों तक दो पारियों में बच्चों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिसका प्रदर्शन 31 मई को 25वें समर कैंप के समापन पर किया जाएगा। इस अवसर पर प्रतिभा ,प्रिया, श्रेया, प्रियंका, शिवांगी, साक्षी , समन ,संस्कृति, विपिन गुप्ता उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रिंस पाण्डेय

Share this story