किसानों की समस्याओं के समाधान को विकसित करें ऑन फार्म ट्रायल : डा. शान्तनु दुबे
कानपुर,03 नवम्बर(हि.स.)। किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए सभी केवीके को ऑन फार्म ट्रायल विकसित करने और कार्यान्वित करने की विशेष आवश्यकता है। यह बात भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद की ओर से आयोजित कार्यशाला के समापन के मौके पर शुक्रवार को भाकृअनुप, अटारी, कानपुर के निदेशक डा. शान्तनु कुमार दुबे ने कही।
डॉ. दुबे ने कहा कि कार्यशाला में किसानों की समस्याओं के अनुरूप कार्य योजना बनाकर प्रक्षेत्र प्रदर्शन निर्धारित किये जायें। कार्यशाला में कृषि विज्ञान केन्द्रों द्वारा आडिट यूटिलाइजेशन सर्टिफिकेट, एग्री ड्रोन, प्रत्येक परियोजना के खाते एवं वित्तीय स्थिति, फसल अवशेष प्रबंधन परियोजना, निकरा परियोजना एवं प्राकृतिक खेती आदि पर विस्तार कृषि विज्ञान केन्द्रों के अध्यक्षों एवं वैज्ञानिकों एवं अटारी कानपुर के वैज्ञानिकों तथा अतिथि विशेषज्ञों द्वारा विस्तार से चर्चा की।
इस मौके पर सरदार वल्लभभाई पटेल कृ.एवं. प्रौ. विवि. मेरठ के निदेशक प्रसार डा. पी.के. सिंह ने कहा कि किसानों फसल में बीमारी व कीट आदि क्षेत्रीय समस्याओं को देखते हुए कृषि विज्ञान केन्द्रों को परिस्थिती वाले जिलों के अनुसार अलग-अलग समूह में बांट कर प्रक्षेत्र परीक्षण का डिजाइन तैयार किये जायें जिससे किसानों की समस्याओं का समाधान हो सके।
सीएसए के मीडिया प्रभारी डॉ.खलील खाने ने बताया कि भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद अटारी, जोन तृतीय, कानपुर द्वारा कृषि जलवायु क्षेत्र के 24 कृषि विज्ञान केन्द्रों के लिये आयोजित की गई दो दिवसीय मध्यावधि समीक्षा कार्यशाला के दूसरे एवं अंतिम दिन 11 कृषि विज्ञान केन्द्रों ने अपने कृषि विज्ञान केन्द्र की 2024 की कार्ययोजना का प्रस्तुतिकरण दिया।
सरदार वल्लभभाई पटेल कृ.एवं. प्रौ. विवि मेरठ, पूर्व निदेशक प्रसार डा. ओ.पी. सिंह और वर्तमान निदेशक प्रसार डा. पी.के. सिंह, डा. राघवेन्द्र सिंह, प्रधान वैज्ञानिक एवं डा. सीमा यादव, वैज्ञानिक तथा उत्तर प्रदेश के भाबर और तराई, पश्चिमी मैदानी और मध्य पश्चिमी मैदानी कृषि जलवायु क्षेत्र के 24 कृषि विज्ञान केन्द्रों के अध्यक्ष एवं विषय वस्तु विशेषज्ञों ने भी कार्यशाला में उपस्थित रहे। कार्यशाला के अन्त में डा. सीमा यादव, वैज्ञानिक, अटारी कानपुर द्वारा धन्यवाद ज्ञापन दिया गया। इस अवसर पर डॉ. राम नरेश, डॉ. राजीव सिंह और मोहिल कुमार एवं अन्य लोग मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/राम बहादुर/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।