रचनात्मक गतिविधियों से युवाओं को राष्ट्र निर्माण की दिशा में आगे बढ़ने की आवश्यकता : डा. राजशरण
लखनऊ, 26 जनवरी (हि.स.)। 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांत कार्यालय कैसरबाग में राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो. राजशरण शाही ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया।
राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. राजशरण शाही ने कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय संविधान विश्व का सबसे विशाल एवं व्यापक संविधान है। युवाओं को रचनात्मक गतिविधियों के माध्यम से राष्ट्र निर्माण की दिशा में आगे बढ़ने की आवश्यकता है, तभी देश पर प्राण न्यौछावर करने वाले महापुरुषों का सपना साकार होगा। अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण राष्ट्र की गौरवशाली परंपरा की पुनर्स्थापना का परिचायक है।
इस अवसर पर पूर्वी उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय संगठन मंत्री घनश्याम शाही, अवध प्रांत के प्रांत संगठन मंत्री अंशुल श्रीवास्तव, प्रांत मंत्री पुष्पेंद्र बाजपेई, महानगर अध्यक्ष डा. भुवनेश्वरी भारद्वाज, विभाग संगठन मंत्री अनुज श्रीवास्तव, जिला संगठन मंत्री ऋषभ कात्यायन, डा. इंद्रेश शुक्ला, डा. जितेंद्र शुक्ला, डा. अनामिका पटेल, सरिता पांडेय आदि थे।
हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/पदुम नारायण
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।