मृतक आश्रित कोटे की नौकरी के लिए नौजवानों का प्रदर्शन

मृतक आश्रित कोटे की नौकरी के लिए नौजवानों का प्रदर्शन
WhatsApp Channel Join Now
मृतक आश्रित कोटे की नौकरी के लिए नौजवानों का प्रदर्शन


लखनऊ, 18 जून (हि.स.)। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के प्रदेश मुख्यालय पर मंगलवार को मृतक आश्रित कोटे की नौकरी पाने के लिए पहुंचें नौजवानों ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान गरम हवा के थपेड़ों से बचने के लिए काला प्लास्टिक को बांधकर छांव की व्यवस्था की और अपनी मांगों को रखा।

मृतक आश्रित कोटे से नौकरी की मांग कर रहे नौजवानों ने कहा कि उनके परिजन की कोविड के वक्त मौत हो गयी थी। इसके बाद एक वर्ष के भीतर उन्हें मृतक आश्रित में नौकरी मिलनी थी। जिसके लिए निगम के अधिकारियों ने आश्वासन दिया था। फिर भी आज तक उन्हें नौकरी नहीं मिली।

उन्होंने कहा कि वे बेरोजगार हैं और परिवार चलाने के लिए नौकरी की आवश्कता भी है। उनके परिजन जो परिवहन निगम में कार्यरत थे, उनके ही पद पर या फिर शैक्षिक योग्यता को देखकर अच्छे पदों पर उन्हें भर्ती करना चाहिए। प्रबंध निदेशक से उनकी विशेष रुप से मांग है कि खाली पदों को शीघ्रता से भरकर उन्हें नौकरी देने का कार्य पूरा हो।

हिन्दुस्थान समाचार/ शरद/दीपक/मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story