जालौन में चलती ट्रेन से गिरकर युवक की मौत
जालौन, 27 मई (हि.स.)। जनपद की भभुआ फाटक संख्या 190 के पास चलती ट्रेन से गिरकर एक युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची आटा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कर ली।
प्रभारी निरीक्षक लोकेंद्र सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान कानपुर देहात के शिवराजपुर निवासी किशन (30) के रूप में हुई है। पूछताछ में पता चला है कि युवक अपने तीन मित्रों के साथ कानपुर से तमिलानाडू जा रहा था। सोमवार की सुबह करीब चार बजे अपलाइन पर भभुआ फाटक संख्या 190 के पास चलती ट्रेन से वह गिर गया। सिर पर चोट आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।
एसएसआई एन एल सिंह ने पहुंचकर शव की शिनाख्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर घरवालों को जानकारी दे दी।
हिन्दुस्थान समाचार/विशाल/दीपक/मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।