मां के इलाज के लिए मुम्बई जा रहा था युवक, नासिक में ट्रेन हादसे में मौत

WhatsApp Channel Join Now
मां के इलाज के लिए मुम्बई जा रहा था युवक, नासिक में ट्रेन हादसे में मौत


– शादी के जश्न में बदल गया मातम

मीरजापुर, 1 जून (हि.स.)। हलिया थाना क्षेत्र के गोरगी गांव से एक दिल को झकझोर देने वाली खबर सामने आई है। गांव का 19 वर्षीय सभाकांत कोल, अपनी कैंसर पीड़ित मां का इलाज कराने के लिए मुम्बई जा रहा था, लेकिन किस्मत ने ऐसा खेल खेला कि रास्ते में ही उसकी जीवन यात्रा थम गई। शनिवार को महाराष्ट्र के नासिक में हुए ट्रेन हादसे में उसकी मौत हो गई।

सभाकांत के घर में रविवार को चचेरी बहन की शादी थी, लेकिन उसने अपने परिवार की जिम्मेदारी को प्राथमिकता दी और मुम्बई में मिलने वाले टाइल्स लगाने के काम के लिए रवाना हो गया। मां सूर्यकली देवी बीएचयू, वाराणसी में पिछले एक महीने से कैंसर का इलाज करा रही थीं। घर की माली हालत खराब होने के चलते सभाकांत ही एकमात्र सहारा था।

घटना की खबर मिलते ही घर में खुशी का माहौल मातम में बदल गया। शादी की तैयारियों में लगे परिजन शोक में डूब गए। वहीं मां की तबीयत और बिगड़ गई है। पूरा गांव गमगीन है और लोग यह सोचकर स्तब्ध हैं कि जो बेटा अपनी मां की जिंदगी बचाने निकला था, खुद जिंदगी से हार गया।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

Share this story