पत्नी से विवाद के बाद नहर में कूदा पति, परिजनों ने काटा हंगामा
फिरोजाबाद, 14 जुलाई (हि.स.)। थाना जसराना क्षेत्र अन्तर्गत रविवार को खड़ीत पुल पर बस रुकवा कर एक युवक ने पत्नी से विवाद के बाद नहर में छलांग लगा दी। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने युवक की तलाश में लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा काटा। पुलिस द्वारा युवक की तलाश के लिए स्टीमर बुलाने के आश्वासन पर जाम खुला।
एटा के थाना रिजोर के रामनगर निवासी बौबी (26) पुत्र श्रीकृष्ण का अपनी पत्नी से किसी बात पर झगड़ा हो गया। झगड़ा होने के बाद बौबी गुस्से से घर से निकल गया। युवक ने परिजनों से कहा कि वह गोधपुर पाढ़म में रहने वाली अपनी बहन के यहां जा रहा है। एटा से बस के पाढ़म आते वक्त अचानक खड़ीत पुल पर वह बस काे रुकवाकर उतर गया। बताया जाता है कि यहां पर उतरने के बाद उसने पत्नी को वीडियो कॉल किया तथा उससे बात करते-करते ही नहर में छलांग लगा दी। पत्नी ने उसे फोन पर रोकने का भी प्रयास किया। पति को नहर में कूदते देख पत्नी चीखने-चिल्लाने लगी। परिजनों को जब युवक के नहर में छलांग लगाने की जानकारी मिली तो वह भी खड़ीत पुल की तरफ दौड़ पड़े। यहां पर पानी का तेज बहाव होने के कारण बचाव कार्य में देरी हो रही थी। इस पर गुस्साएं परिजनों ने पुल पर जाम लगा दिया। पेड़ की टहनियां सड़क पर डाल दीं। परिजन जल्द से जल्द बचाव कार्य शुरू करने एवं स्टीमर की मांग कर रहे थे। एक घंटे तक मार्ग पर जाम के हालात बने रहे। पुलिस अधिकारियों द्वारा स्टीमर मंगवाने के आश्वासन पर लोगों ने जाम खोला। शाम तक परिवार की महिलाए एवं परिजन पुल पर ही जमे हुए थे। समाचार लिखे जाने तक युवक की तलाश जारी थी।
हिन्दुस्थान समाचार / कौशल राठौड़ / डॉ. जितेन्द्र पाण्डेय / मोहित वर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।