युवक ने ट्रेन के सामने कूदकर दी जान

WhatsApp Channel Join Now
युवक ने ट्रेन के सामने कूदकर दी जान


औरैया, 12 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में औरैया जिले के दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग पर पाता स्टेशन के पास साेमवार देर रात मिले युवक की शिनाख्त मंगलवार काे हाे गई है। पुलिस की प्राथमिक जांच में पाया गया है कि पत्नी की मायके जाने से परेशान पति ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दी है। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है।

थाना प्रभारी जयप्रकाश पाल ने बताया कि अछल्दा थाना क्षेत्र के गांव बैलीपुर निवासी सहज नाथ का 26 वर्षीय पुत्र रामबाबू पुणे में रहकर प्राइवेट नौकरी करता था। छह वर्ष पूर्व उसकी शादी मैनपुरी जनपद के थाना विशुनगंज निवासी चंद्रपाल की पुत्री लक्ष्मी देवी से हुई थी। रक्षा बंधन से कुछ दिन पहले उसकी पत्नी अपने मायके चली गई थी और त्यौहार बीतने के बाद भी वापस नहीं आई। इससे रामबाबू मानसिक रूप से परेशान चल रहा था।

साेमवार की रात वह घर से निकलकर पाता स्टेशन के पास दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग पर जा पहुंचा और वहां से गुजर रही ट्रेन के सामने कूद गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक की पहचान न हाेने शव काे मोर्चरी में रखवा दिया था। मंगलवार सुबह बेटे काे खाेजते-खाेजते पिता पाेस्टमार्टम पहुंचे ताे वह बेटे की लाश मिली। थाना प्रभारी ने बताया कि शव काे पाेस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच की जा रही है।

-------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार

Share this story