पेड़ से लटककर युवक ने दे दी अपनी जान
जालौन, 24 जून (हि.स.)। माधौगढ गांव खकसीस में अधेड़ युवक ने सड़क से थोड़ी दूरी पर खडे जामुन के पेड़ से रस्सी बांध कर खुदकुशी कर ली है। खेतों की तरफ गए किसानों पेड़ से युवक का लटका हुआ शव पाया तो परिजनों को इसकी जानकारी दी । मौके पर पहुंची पुलिस ने शव उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बता दें कि रेडर थाना क्षेत्र के गांव खकसीस अरवेंद्र बाल्मीकि 55 वर्ष ने कई दिनों से तनाव में चल रहा था । पत्नी बिटोली दस साल पहले निधन हो गया था तबसे अपनी माता पिता के साथ रहकर मजदूरी कर भरण-पोषण करता था । सोमवार की सुबह कोंच रोड पर खेतो पर खड़े जामुन के पेड़ पर चढ़ कर रस्सी से बांध कर खुदकुशी कर ली। राहगीरों ने पर पुलिस और परिजनों सूचना दी मौके पर सी ओ शैलेन्द्र कुमार वाजपेयी और थाना अध्यक्ष नीलम सिंह मौके पर पहुच कर कागजी कार्रवाई कर शव को उतरा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया । घर में मां टकोरा व पिता पन्नालाल का रो रो कर बुरा हाल है । रेडर एसओ नीलम सिंह का कहना है कि सूचना पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और किन कारणों से युवक ने फांसी लगाकर खुदकुसी की है जानकारी की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/ विशाल/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।