मोक्ष तीर्थ मणिकर्णिका घाट पर सीढ़ियों पर रखी लकड़ियां हटाई जाएंगी
-अपर नगर आयुक्त ने लकड़ी व्यवसाइयों के साथ बैठक की,अतिक्रमण को लेकर चेताया
वाराणसी,19 मार्च (हि.स.)। मोक्ष तीर्थ मणिकर्णिका घाट एवं हरिश्चन्द्र घाट पर घाटों पर रखी बेतरतीब लकड़ियों के टाल से शव यात्रियों को हो रही परेशानी को लेकर नगर निगम प्रशासन संजीदा है। मंगलवार को अपर नगर आयुक्त राजीव कुमार राय की अध्यक्षता में मणिकर्णिका घाट के लकड़ी व्यापारियों और निगम के अफसरों की बैठक हुई। बैठक में अपर नगर आयुक्त ने घाटों की सीढ़ियों पर बेतरतीब से रखे लकड़ियों को व्यवस्थित रखने पर जोर दिया। उन्होंने लकड़ी व्यापारियों को निर्देशित किया कि घाट पर जो बेतरतीब लकड़ियां रखी गयी हैं, उसे तत्काल हटा दें, किसी भी दशा में सीढ़ियों पर लकड़ी नहीं रखी जायेगी। आये दिन इस बात की शिकायत प्राप्त हो रही है कि लकड़ी व्यवसायियों ने घाटों के सीढ़ी पर लकड़ी रखकर अतिक्रमण किया है।तथा गन्दगी फैलाई जा रही है। बैठक में उपस्थित सभी व्यवसायियों ने लकड़ियों को हटाये जाने के लिए सहमति प्रकट की। अपर नगर आयुक्त ने बैठक में उपस्थित जोनल अधिकारी कोतवाली संजय कुमार तिवारी को निर्देशित किया कि तत्काल प्रर्वतन दल के साथ मणिकर्णिका घाट पर जाकर लकड़ी व्यवसायियों के साथ मिलकर व्यवस्थित करायें। बैठक में नगर निगम के पीआरओ संदीप श्रीवास्तव, लकड़ी व्यापारी अरुणकुमार सिंह, गजानंद पाण्डेय, संजय सिंह, दिनेश यादव, रवि यादव, नितेश यादव, भईयालाल यादव, सरित कुमार सिंह, विभूतीनारायण सिंह, विशाल खन्ना, विनोद यादव, कैलाश यादव आदि मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/सियाराम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।