पिछड़ा वर्ग के लोगों का कल्याण योगी सरकार की प्राथमिकता : मंत्री नरेन्द्र कश्यप

पिछड़ा वर्ग के लोगों का कल्याण योगी सरकार की प्राथमिकता : मंत्री नरेन्द्र कश्यप
WhatsApp Channel Join Now
पिछड़ा वर्ग के लोगों का कल्याण योगी सरकार की प्राथमिकता : मंत्री नरेन्द्र कश्यप


लखनऊ, 02 दिसम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेन्द्र कश्यप ने बताया कि पिछड़ा वर्ग के लोगों का कल्याण योगी सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकता है। प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री हमेशा पिछड़े वर्गों के विकास एवं कल्याण के लिए अनन्त योजनाओं एवं कार्यों को संचालित करते रहते हैं। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश में एक बहुत बड़ी पहल योगी सरकार के माध्यम से की जा रही है, जिसके अन्तर्गत प्रदेश के सभी पिछड़े वर्गों के छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति को शत-प्रतिशत संतृप्त करके अपने संकल्प को पूरा करने जा रही है।

मंत्री नरेन्द्र कश्यप ने 3 दिसम्बर को दिव्यांग दिवस के अवसर पर डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय में आयोजित होने जा रहे राज्य पुरस्कार वितरण कार्यक्रम से पूर्व तैयारी बैठक में यह बातें कही।

नरेन्द्र कश्यप ने कहा कि मुख्यमंत्री प्रदेश की 25 करोड़ जनता को अपना परिवार समझकर उनके विकास, प्रगति और रोजगार आदि की नियमित चिन्ता करते हैं, इसलिए उत्तर प्रदेश की आर्थिक प्रगति में भी बड़े पैमाने पर सुधार हो रहा है।

मंत्री कश्यप ने प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं वत्त मंत्री ने पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के लिये मांगी गयी अनुदानों को अधिकांशतः पूरा करने के लिये धन्यवाद दिया है। उन्होंने बताया कि अनुपूरक बजट मिलने से विभाग में संचालित योजनाओं से और अधिक पात्र लोगों को लाभान्वित करने का किया जायेगा। वित्तीय वर्ष 2023-24 में अन्य पिछड़ा वर्गों के छात्र-छात्राओं की छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति को निश्चित सभी छात्रों को देने के लिए अनुपूरक बजट में 330 करोड़ की व्यवस्था की गयी है तथा छात्रावासों के अनुरक्षण के लिए भी 75 लाख की व्यवस्था अनुपूरक बजट के माध्यम से की गयी है। यानी कुल मिलाकर 331 करोड़ 15 लाख रूपए की व्यवस्था अनुपूरक बजट के माध्यम से हुई है। पिछड़े व अति पिछड़े समाज के लोगों के कल्याणार्थ वित्तीय वर्ष 2023-24 में पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के कार्यों की पूर्ति के लिए कुल मिलाकर 267773.15 लाख रुपये की व्यवस्था दी है, जो कि वित्तीय वर्ष 2022-23 के सापेक्ष 864.15 करोड़ रुपये अधिक है। दिव्यांगजन सशक्तिकरण के कार्यों को पूर्ण करने के लिए 15 करोड़ की अनुदान राशि को स्वीकृत करके दिव्यांगजन विभाग के अधूरे कार्यों को पूर्ण करने का बहुत बड़ा संबल दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/बृजनन्दन/पदुम नारायण

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story