नौशाद अहमद दूबे के भतीजे मोहम्मद खालिद के बहूभोज (दावते वलीमा) में हिन्दू और मुस्लिम रिश्तेदारों का अभूतपूर्व मिलन

WhatsApp Channel Join Now
नौशाद अहमद दूबे के भतीजे मोहम्मद खालिद के बहूभोज (दावते वलीमा) में हिन्दू और मुस्लिम रिश्तेदारों का अभूतपूर्व मिलन


नौशाद अहमद दूबे के भतीजे मोहम्मद खालिद के बहूभोज (दावते वलीमा) में हिन्दू और मुस्लिम रिश्तेदारों का अभूतपूर्व मिलन


जौनपुर 14 दिसंबर (हि.स.)। यूपी के जौनपुर स्थित केराकत कोतवाली अंतर्गत डेहरी गांव में नौशाद अहमद (दूबे )के भतीजे मोहम्मद खालिद के बहूभोज (दावते वलीमा) में हिन्दू और मुस्लिम रिश्तेदारों का अभूतपूर्व मिलन रविवार को देखने को मिला। इस आयोजन ने सदियों पुरानी सामाजिक दूरियों को मिटाते हुए पारिवारिक रिश्तों को नई ऊर्जा दी।

रविवार, 14 दिसंबर को हुए इस कार्यक्रम में दूल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद देने के लिए काशी से जगद गुरु बालक देवाचार्य जी महाराज पहुंचे। उन्होंने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ 100 से अधिक ब्राह्मणों के साथ वर-वधू को आशीर्वाद प्रदान किया।

जगद गुरु बालक देवाचार्य ने बताया कि जिन परिवारों को आशीर्वाद दिया गया, वे आठ पीढ़ी पहले लालबहादुर दूबे की संतानें हैं। इस अवसर पर मुस्लिम और हिन्दू ब्राह्मणों का मिलन एक महत्वपूर्ण क्षण रहा, जिसने दोनों समुदायों के बीच की दीवार तोड़ने का कार्य किया।

पूर्वी उत्तर प्रदेश के दस जिलों में फैले नौशाद अहमद दूबे के पूर्वजों से जुड़े हिन्दू और मुस्लिम रिश्तेदार इस बहूभोज में एकत्र हुए। वर्षों बाद हुए इस पारिवारिक मिलन ने आपसी रिश्तों को नई ऊर्जा और मजबूती प्रदान की।

इस अवसर पर कई प्रमुख हस्तियां मौजूद रहीं, जिनमें जगद गुरु बालक देवाचार्य जी महाराज, महंत जगदीश्वर दास, विशाल भारत संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राजीव गुरुजी, भारतीय आवाम पार्टी की अध्यक्ष डॉ. नजमा परवीन, इतिहासकार आभा उपाध्याय, जम्मू यूनिवर्सिटी के प्रो. जिगर मोहम्मद, खेल मंत्रालय भारत सरकार के सदस्य शतरुद्र प्रताप और उर्दू काउंसिल भारत सरकार की सदस्य नाजनीन अंसारी शामिल थे।

कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कुटुम्ब प्रबंधक संयोजक मयंक श्रीवास्तव, युवा परिषद के प्रदेश प्रमुख विवेकानंद सिंह, अनाज बैंक के डिप्टी चेयरमैन ज्ञान प्रकाश सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। पूरे आयोजन के दौरान आपसी सौहार्द, प्रेम और भाईचारे का वातावरण बना रहा।

हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

Share this story