हरिश्चंद्र घाट के समीप कर्नाटक स्टेट के भवन की दीवार गिरी, तीन घायल
वाराणसी, 21 सितंबर (हि.स.)। महाश्मशान हरिश्चंद्र घाट के समीप शनिवार को कर्नाटक स्टेट के भवन की दीवार बाढ़ के पानी की नमी से अचानक गिर गयी। मलबे से तीन लोग घायल हो गये। वहीं, किनारे रखी तीन नाव भी क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना पाकर भेलूपुर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और तत्काल घायल तीनों मजदूरों को अस्पताल भिजवाया।
क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि हरिश्चद्र घाट और कर्नाटक घाट के मध्य कर्नाटक स्टेट का पुराना भवन है। गंगा में बाढ़ के कटान और हरिश्चंद्र घाट कॉरिडोर निर्माण के चलते भवन की दीवार में लगातार नमी आने से गिर गयी। हादसे में तीन श्रमिक घायल हो गए। हालांकि किसी को गंभीर चोट नहीं लगी है। दीवार के समीप कार्य कर रहे थे। इसी दौरान मलबे की चपेट में आकर पानी में गिर पड़े। अन्य श्रमिकों ने उन्हें पानी से बाहर निकाला। हादसे के बाद मौके पर पहुंचे जल पुलिस के प्रभारी ने सुरक्षा के दृष्टिकोण से दीवार किनारे लंगर में बांधी गई नावों को हटवाया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।