बारिश से भरभरा कर गिरी दीवार, एक महिला व दाे बच्चे घायल

WhatsApp Channel Join Now
बारिश से भरभरा कर गिरी दीवार, एक महिला व दाे बच्चे घायल


जालौन, 11 सितंबर (हि.स.)। जनपद में बारिश के कारण एक मजदूर के घर के पास स्थित पड़ोसी के मकान की कच्ची दीवार बुधवार काे भरभरा कर गिर गई। इस हादसे में एक महिला और दो बच्चे दीवार के नीचे दब कर घायल हाे गए। इस हादसे में घर के अंदर बंधे जानवर भी दब गए।

जानकारी के मुताबिक कोंच कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अंडा में गजराज बाल्मिक परिवार के साथ रहता है। बुधवार को तेज बारिश के चलते इनके घर की कच्ची दीवार भरभरा कर गिर गई। जिसमें गृह स्वामी की पत्नी रानी समेत दो बच्चे देव और दीपक दब गए। ग्रामीणों ने दीवार के मलबे में दबे बच्चों और महिला को बाहर निकाला और उन्हें अस्पताल भेजा। जहां अस्पताल में घायलों का उपचार किया जा रहा है।

वहीं, सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल शुरू की। इस हादसे में अभी तक किसी की मौत की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन घायलों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story