स्वयंसेवक में अनुशासन और नियमों के पालन की भावना होनी चाहिए: विभाग प्रचारक

WhatsApp Channel Join Now
स्वयंसेवक में अनुशासन और नियमों के पालन की भावना होनी चाहिए: विभाग प्रचारक


- वन विहार कार्यक्रम में संघ विचारों से समाज को जोड़ने का आह्वान

मीरजापुर, 6 जुलाई (हि.स.)। चुनार नगर खंड के वन विहार कार्यक्रम में रविवार को स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए विभाग प्रचारक कौशल किशोर ने कहा कि स्वयंसेवक के अंदर अनुशासन, समयबद्धता और संघ के नियमों के प्रति समर्पण का गुण अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि पहले हम कार्यकर्ता होते हैं और फिर स्वयंसेवक बनते हैं। यह आवश्यक है कि स्वयंसेवक समय पर स्थल पर पहुंचे और संघ द्वारा निर्धारित मर्यादाओं का पालन करे।

उन्होंने बताया कि संघ अच्छे लोगों को खोजकर उनकी अच्छाइयों को समाज के हित में उपयोग करता है। कार्यक्रम का उद्देश्य समाज को संघ के विचारों से जोड़ना और लोगों को संघ के कार्य से परिचित कराना है।

कार्यक्रम के दौरान विविध बौद्धिक और शारीरिक गतिविधियों के माध्यम से स्वयंसेवकों को संघ के मूल विचारों से अवगत कराया गया।

इस अवसर पर नगर संघचालक गोविंद, सह विभाग कार्यवाह रामबालक, जिला कार्यवाह अमित, जिला प्रचारक आलोक, जिला संपर्क प्रमुख अवनिंद्र, नगर कार्यवाह विवेक, संपर्क प्रमुख राकेश, नगर व्यवस्था प्रमुख धीरज, जगदीश गुप्ता, आलोक सिंह, बचाऊ लाल सेठ समेत बड़ी संख्या में स्वयंसेवक व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

Share this story