सम्पूर्ण समाधान दिवस पर समस्याओं को लेकर पहुंचें ग्रामीण

सम्पूर्ण समाधान दिवस पर समस्याओं को लेकर पहुंचें ग्रामीण
WhatsApp Channel Join Now
सम्पूर्ण समाधान दिवस पर समस्याओं को लेकर पहुंचें ग्रामीण


लखनऊ, 06 जुलाई (हि.स.)। लखनऊ की बक्शी का तालाब तहसील पर शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस अवसर पर ग्रामीण अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचें। ग्रामीण लोगों ने जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार, तहसीलदार सतीश चन्द्र मिश्रा के सामने अपनी समस्याएं रखी। जिसे सुनकर, समझकर अधिकारियों ने निस्तारण के लिए प्रेषित किया।

सम्पूर्ण समाधान दिवस पर जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने कहा कि किसी भी सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों को बख्शा नहीं जायेगा। बक्शी का तालाब क्षेत्र में सरकारी जमीन कब्जा करने की शिकायत मिल रही है। तहसीलदार सतीश चन्द्र मिश्रा इस तरह के मामलों पर विशेष ध्यान रखें।

उन्होंने तहसील से जुड़े अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी भी ग्रामीण की समस्या को सुनकर उसके निस्तारण तक समय दीजिए। ग्रामीण दूर से अपनी समस्या लेकर आता है तो उसको तहसील में समाधान दीजिए। अधिकारी अपने कार्य अवधि के दौरान छोटी बड़ी समस्याओं के निस्तारण के लिए काम करें। सम्पूर्ण समाधान दिवस पर आने वाली समस्या का निस्तारण होने के बाद शिकायतकर्ता को फोन कर समाधान को सत्यापित भी कीजिए।

हिन्दुस्थान समाचार/शरद/दीपक/मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story