चुनाव बहिष्कार कर रहे ग्रामीण मतदान के लिए माने
लखनऊ, 27 अप्रैल (हि.स.)। लखनऊ के बक्शी का तालाब क्षेत्र में मजरा मल्लाहन खेड़ा गांव के ग्रामीण मतदाताओं का लोकसभा चुनाव बहिष्कार के नारे के साथ चल रहा प्रदर्शन समाप्त हो गया। शनिवार को बीडीओ पूजा पाण्डेय और बीएलओ सुधा सिंह ने गांव क्षेत्र में पहुंचकर ग्रामीण मतदाताओं से वार्ता की। जिसके बाद ग्रामीण मान गये और मतदान करने को तैयार हो गये हैं।
बक्शी का तालाब क्षेत्र में गांवों कठवारा के मजरा, मल्लाहन खेड़ा में कुल 525 मतदाता निवास करते हैं, उनकी ओर से दो दिनों से प्रदर्शन किया जा रहा था। उनकी मांग थी कि उनके ग्रामीण क्षेत्र में कोई विकास हुआ ही नहीं है। उनके विधानसभा के विधायक योगेश शुक्ला ने कुछ नहीं किया। पिछले चुनाव में भाजपा को यहां से 525 में 432 मत मिले थे, फिर भी विकास का वायदा पूरा नहीं किया गया।
मजरा मल्लाहन खेड़ा गांव में पहुंची बीडीओ पूजा पाण्डेय ने ग्रामीण मतदाताओं को बारात घर, शवदाह गृह और प्रधानमंत्री आवास योजना में भागीदारी की बातों को रखकर मतदान बहिष्कार करने से रोक लिया है। ग्रामीण मतदाताओं का कहना है कि चुनाव टीम की सदस्य पूजा पाण्डेय के वायदे पर उन्होंने चुनाव बहिष्कार को वापस ले लिया है। अब वे सभी मतदान करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/ शरद/मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।