सीएम योगी ने उमेश यादव के परिजनों को बंधाया ढांढस
Mar 6, 2025, 23:19 IST
WhatsApp Channel
Join Now


गोरखपुर, 6 मार्च (हि.स.)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को स्वर्गीय उमेश यादव के गांव बुढ़ियाबारी पहुंचे। जंगल कौड़िया ब्लॉक के बुढ़ियाबारी गांव के प्रधान उमेश यादव (60) का 25 फरवरी को निधन हो गया था। मुख्यमंत्री ने स्व. उमेश यादव के चित्र पर पुष्पांजलि भी अर्पित की। उन्होंने शोकाकुल परिवारीजनों को ढांढस भी बंधाया।
इस दौरान स्व. यादव की पत्नी भारती यादव, पुत्र कृष्णा यादव समेत परिवार के बलबीर यादव, अजीत यादव, सुशील यादव, सुजीत यादव, यादवेंद्र यादव, पंकज यादव आदि मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रिंस पाण्डेय