रेलवे क्रासिंग पर ट्रक का टूटा एक्सल, पांच घंटे तक जाम में फंसे रहे वाहन
औरैया, 4 नवंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के औरैया जिले के कंचौसी रेलवे क्रासिंग पर मंगलवार सुबह एक ओवरलोड ट्रक का एक्सल टूट जाने से पांच घंटे तक यातायात ठप रहा। सुबह 5 बजे से लेकर 11 बजे तक दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं। ट्रक की मरम्मत के बाद यातायात बहाल हो पाया।
यह ओवरलोड ट्रक औरैया से रसूलाबाद की ओर जा रहा था। कंचौसी रेलवे फाटक पार करते समय अचानक ट्रक का पहिया गड्ढे में फंस गया और एक्सल टूट गया। इससे ट्रक क्रॉसिंग पर ही फंस गया, जिसके चलते न तो रेल फाटक से वाहन गुजर सके और न ही दूसरी ओर के वाहन आगे बढ़ पाए।
कंचौसी स्टेशन अधीक्षक दरबारी कुमार ने बताया कि ट्रक फंसने से क्रॉसिंग पर यातायात बाधित हुआ था, जिसे बाद में बहाल कराया गया। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग है कि ऐसे हादसों और जाम की पुनरावृत्ति रोकने के लिए फाटक के पास की सड़क की तत्काल मरम्मत कराई जाए।-----------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार

