राजाजीपुरम् में दो मकानों की रेलिंग तोड़ते हुए घुसा ट्रक

राजाजीपुरम् में दो मकानों की रेलिंग तोड़ते हुए घुसा ट्रक
WhatsApp Channel Join Now
राजाजीपुरम् में दो मकानों की रेलिंग तोड़ते हुए घुसा ट्रक


लखनऊ, 01 दिसम्बर(हि.स.)। तालकटोरा थाना क्षेत्र के राजाजीपुरम के डी ब्लॉक में शुक्रवार की सुबह पांच बजे तेज रफ्तार ट्रक दो मकानों की रेलिंग तोड़ते हुए घुस गया। ट्रक के मकानों में घुसने की आवाज सुनकर वहां सो रहे लोगों की नींद टूट गयी और वे बाहर निकल आये। तभी मौका देखकर ट्रक चालक फरार हो गया।

थाना प्रभारी निरीक्षक एपी मिश्रा और पुलिसकर्मियों के मौके पर पहुंचने पर दोनों मकान के मालिकों संजय द्विवेदी और पूनम पाण्डेय ने अपनी ओर से शिकायत दर्ज करायी है। ट्रक के नम्बर से मालिक की जानकारी कर उसे थाने बुलाया गया है, जिससे आगे की कार्रवाई की जा सके।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक की तेज रफ्तार के कारण यह दुर्घटना हुई है। ट्रक के समान गति से तेज होने और नियंत्रण खोने के कारण चालक सड़क से मकान की ओर ट्रक को घुमा दिया। सुबह सवेरे टहलने निकले लोगों ने तत्काल ही पुलिस को सूचना दी। दुर्घटना के कुछ मिनटों में ही पूरी काॅलोनी के लोग वहां पहुंचें और कुछ अधिवक्ताओं ने कानूनी प्रक्रिया भी शुरु की।

हिन्दुस्थान समाचार/ शरद/दीपक/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story