बाजार बंद कर व्यापारियों ने आतंकवाद का पुतला फूंका

WhatsApp Channel Join Now
बाजार बंद कर व्यापारियों ने आतंकवाद का पुतला फूंका


बागपत, 27 अप्रैल (हि.स.)। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में बागपत में पूर्ण रूप से बाजार बंद रहा। व्यापारियों ने बाजार बंद कर आतंकिस्तान का पुतला दहन किया। पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए।

संयुक्त व्यापार वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा बागपत बंद का आव्हान किया गया था। व्यापारियों द्वारा बागपत जनपद की तीनों तहसीलों सहित टटीरी सिंघावली अहीर, बिनौली, टिकरी, दोघट छपरौली सहित सारा बाजार रविवार को बंद कर दिया गया। व्यापारियों द्वारा किये गये बाजार बंद के आव्हान का सभी छोटे बड़े -व्यापरियों द्वारा पूर्ण रूप से समर्थन किया गया था। व्यापारियों ने जम्मू -कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा की। विरोध प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। इस दौरान बडौत में मुख्य बाजार से लेकर दिल्ली बस स्टैण्ड कोताना रोड, फूंस वाली मस्जिद संजय मूर्ति सहित सभी छोटी-बड़ी दुकानें बंद रहीं। व्यापारियों ने जलूस निकाला और पाकिस्तान के झंडे को सडक पर डालकर उस पर जूते बरसाए। खेकड़ा और बागपत में व्यापारियों ने एक़त्र होकर आतंकवाद का पुतला दहन किया।प्रदर्शन करने वालाें ने कहा कि सारा देश मोदी जी के साथ खड़ा है। प्रधानमंत्री को आतंकवाद के खिलाफ कड़े कदम उठाने होंगे। इस दौरान व्यापारियों ने आतंकवादी गतिविधि में शामिल होने वाले, पत्थरबाजी करने वाले लोगों के राशन कार्ड और आधार कार्ड जब्त करने की भी मांग की। विरोध करने वालों में अंकुर जैन, नंदलाल डोगरा, अजय सोलंकी, अजेश जैन, अंकुश जैन, राकेश जिंदल, अजय शर्मा, हर्ष शर्मा, कुलभूषण जैन, विनौद गुप्ता, संजय रूहेला, पवन गुुप्ता आदि के साथ सैकड़ों की संख्या में व्यापारी और स्थानीय लोग शामिल रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन त्यागी

Share this story