फर्जी सिपाही बनकर नौकरी लगवाने वाला ठग गिरफ्तार
जालौन, 27 फ़रवरी (हि.स.)। जालौन के आटा थाने के ग्राम भदरेखी में पुलिस की वर्दी पहनकर आये फर्जी सिपाही को पुलिस ने उस समय पकड़ लिया, जब वह गांव के लोगों से पुलिस भर्ती में नौकरी लगवाने के नाम पर रुपये मांग रहा था।
ग्रामीणों ने उक्त फर्जी सिपाही को पकड़ कर थाना पुलिस के हवाले कर दिया।थाना पुलिस ने पूछताछ के बाद दरोगा नन्हे लाल की तहरीर पर फर्जी सिपाही मलखान पुत्र गुटई उर्फ परशुराम निवासी ग्राम अखनीवा थाना नदीगांव के खिलाफ नौकरी लगवाने के नाम कागज ले लेने व लोकसेवक का रूप धारण कर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया।
हिन्दुस्थान समाचार/ विशाल/सियाराम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।