पहलगाम में मारे गए 26 हिंदुओं को सच्ची श्रद्धांजलि है ऑपरेशन महादेव : प्रकाश पाल

WhatsApp Channel Join Now
पहलगाम में मारे गए 26 हिंदुओं को सच्ची श्रद्धांजलि है ऑपरेशन महादेव : प्रकाश पाल


कानपुर, 28 जुलाई (हि.स.)। भारतीय सेना द्वारा पवित्र सावन महीने के सोमवार को ऑपरेशन महादेव के तहत तीनों आतंकवादियों के मार गिराने से पूरे देश में खुशी का माहौल है। भारतीय सेवा ने पहलगाम हमले का बदला ले लिया है। ऑपरेशन महादेव प्रधानमंत्री मोदी की ओर से पर्यटन स्थल पहलगाम में मारे गए 26 हिंदुओं को सच्ची श्रद्धांजलि है। यह बातें सोमवार को कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने कही।

बीती 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों द्वारा 26 हिंदू पर्यटकों की निर्मम हत्या कर दी गई थी। इस आतंकवादी हमले का मास्टरमाइंड हाशिम मूसा, सुलेमान शाह सहित तीन आतंकवादियों को 97 दिनों के बाद कश्मीर के हरवन इलाके में भारतीय सेना ने मार गिराया। पहलगाम घटना में कानपुर के लाल शुभम द्विवेदी की भी हत्या कर दी गई थी।

आतंकवादियों के मारे जाने की खुशी में भाजपाइयों ने श्याम नगर स्थित ड्रीमलैंड स्थित स्वर्गीय शुभम द्विवेदी के घर पहुंचकर उनके परिजनों को ढांढस बढ़ाते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की और मिष्ठान वितरण कर खुशी मनाई।

शुभम की पत्नी ऐशान्य ने कहा कि पहलगाम घटना से जुड़े तीनों आतंकवादियों के मारे जाने की खबर से आज बहुत शांति मिली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुभम को आज सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की है।

इस दौरान राम बहादुर यादव, गणेश शुक्ला, विनोद मिश्रा, अनूप अवस्थी, मनीष त्रिपाठी, अनुराग शर्मा, अर्जुन बेरिया,संजय कटियार, अनुराग शुक्ला, एलबी पटेल, संदीप ठाकुर, आलोक वर्मा,जितेंद्र सचान, केपी चौहान, प्रवीण मिश्रा आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप

Share this story